Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Kanpur Double Murder: कानपुर में डबल मर्डर, बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर निर्मम हत्या

Janjwar Desk
5 July 2022 12:45 PM IST
Kanpur Double Murder: कानपुर में डबल मर्डर, बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर निर्मम हत्या
x

Kanpur Double Murder: कानपुर में डबल मर्डर, बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर निर्मम हत्या

Kanpur Double Murder: यूपी के कानपुर बर्रा-2 यादव मार्केट के पास दोहरा हत्याकांड होने से सनसनी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी।

Kanpur Double Murder: यूपी के कानपुर बर्रा-2 यादव मार्केट के पास दोहरा हत्याकांड होने से सनसनी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी।

जान से मार देने की मिली थी धमकी

वर्ष 2017 में अनूप की शादी फतेहपुर जिले के बिंदकी में सोनिका के साथ हुई थी। कहाकि पत्नी का संतुलन खराब था जिस कारण चार दिन बाद ही वह वापस मायके चली गई। इसके बाद से उसका कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था। अनूप के मुताबिक उसे साले बर्रा-2 में रहते है।

अनूप ने आरोप लगाया बर्रा-2 में रहने वाले उसके साले सुरेंद्र और मयंक साले मयंक जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे थे। 4 जुलाई सोमवार करीब साढे़ 8 बजे सभी परिजन जूस पीकर सो गए। दंपती और बेटी नीचे के कमरे में सोए हुए थे। जबकि बेटे ऊपर के कमरें में सोए थे। रात करीब 2 बजे बहन की नींद टूटी बताया की माता पिता की हत्या हो गई। बहन के बताने पर अनूप के होश उठ गये। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे।

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम जांच कर रही। टीम ने घटना स्थल के कई नमूनें लिए है। वहीं पुलिस सभी पहलुयों पर जांच कर रही है।

सीसीटीवी कैमरें को खंगाला

बर्रा-2 में पडोस लगे सीसीटीवी कैमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला। देर रात 11:54 पर घर में घुसते हुए जबकि रात करीब 2:15 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति घर से निकलता हुआ नजर आया है। युवक मुंह पर सफेद कपड़ा बंधा था। वह घर से निकलकर संकट मोचन मंदिर की तरफ चला गया।

इन दो की हुई गला रेतकर हत्या

मुन्ना लाल गुप्ता(62)व उसकी पत्नी राजदेवी(55) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मुन्ना लाल आर्डिनेंस का कर्मचारी था। दोहरें हत्याकांड से कोहराम मच गया।

Next Story

विविध