Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Kanpur News: कानपुर के पेन किंग का निधन, रोटोमैक पेन और रोटोमैक समूह के चेयरमैन थे विक्रम कोठारी

Janjwar Desk
4 Jan 2022 1:17 PM IST
kanpur news
x

(सलमान खान के साथ विक्रम कोठारी)

विक्रम कोठारी कई हजार करोड़ के बैंक फ्राड के आरोपी थे। दो साल जेल में रहने के बाद बीमार होने की वजह से जमानत पर बाहर थे। साथ ही उनका बेटा राहुल कोठारी इसी मामले में अभी भी जेल में है...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी मशहूर बिजनेसमैन विक्रम कोठारी (Vikram Kothari) का निधन हो गया। बैंकों के 7800 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में फंसे रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी ने मंगलवार सुबह अपने तिलक नगर स्थित आवास संतुष्टि में उन्होंने आखिरी सांस ली।

गौरतलब है कि, विक्रम कोठारी कई हजार करोड़ के बैंक फ्राड के आरोपी थे। दो साल जेल में रहने के बाद बीमार होने की वजह से जमानत पर बाहर थे। साथ ही उनका बेटा राहुल कोठारी इसी मामले में अभी भी जेल में है।

विक्रम कोठारी 90 के दशक में पेन किंग के नाम से कारोबारी जगत में मशहूर थे। 38 देशों में रोटोमेक पेन का कारोबार उन्होंने फैलाया। उनके ब्रांड के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुपर स्टार सलमान खान और रवीना टंडन रोटोमैक के ब्रांड एम्बेस्डर थे। दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय पेन कंपनियों को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखा दिया।

पान मसाला का कारोबार करने वाले विक्रम कोठारी ने रोटोमैक पेन लांच करके कंपनी की शुरुआत की थी। उनका नाम बड़े कारोबारियों में शुमार था। वह आयात निर्यात के कारोबार से भी जुड़े हुए थे और 1999 में पारिवारिक बंटवारे के बाद पान पराग से अलग हुए थे।

साल 1997 में प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्यातक के रूप के अवार्ड से नवाजा गया था। उन्होंने रोटोमैक कंपनी 1995 में शुरू की थी और अगले 10 वर्ष में कंपनी 100 करोड़ की हो गई थी। विक्रम कोठारी इसे 20000 करोड़ की कंपनी बनाना चाहते थे।

विक्रम कोठारी पत्नी साधना और बेटे राहुल कोठारी समेत परिवार के साथ कानपुर के तिलक नगर स्थित बंगले में रहते थे। मंगलवार सुबह नौकरों ने उन्हें अचेत पाया और डॉक्टर को बुलवाया। इससे पहले उनका निधन हो गया, हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु होने की बात कही जा रही है।

बताया गया है कि बीते मार्च माह में ब्रेन हैमरेज होने पर भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कानपुर से एयर एंबुलेंस से उन्हें लखनऊ शिफ्ट किया गया था, जहां अपोलो अस्पताल में उन्हें आइसीयू में रखा गया था। उस समय भी वह घर में गिरकर अचेत हो गए थे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध