Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Kanpur News: पापा की आत्महत्या के बाद कंपनी के अधिकारियों ने जोड़ा पानी—बिजली का कनेक्शन, जेके काटसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Janjwar Desk
23 July 2022 2:45 PM IST
Kanpur News: पापा की आत्महत्या के बाद कंपनी के अधिकारियों ने जोड़ा पानी—बिजली का कनेक्शन, जेके काटसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
x

Kanpur News: पापा की आत्महत्या के बाद कंपनी के अधिकारियों ने जोड़ा पानी—बिजली का कनेक्शन, जेके काटसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Kanpur News: कानपुर फजलगंज पुलिस ने एक बुजुर्ग के आत्महत्या करने के मामले में जेके काटसन के प्रबंधक और सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ आत्महत्या के उसकाने का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Kanpur News: कानपुर फजलगंज पुलिस ने एक बुजुर्ग के आत्महत्या करने के मामले में जेके काटसन के प्रबंधक और सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ आत्महत्या के उसकाने का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बुजुर्ग का शव गुरुवार को जरीब चौकी के पास रेलवे किनारे मिला था।

औरैया जिले के चपौली के रहने वाले हृदयनारायण श्रीवास्तव अपनी पत्नी उर्मिला व दो बेटों, बहुओं और पौत्रों के साथ कानपुर शहर कमला क्लब में स्थित बंगला नंबर 43 में रहते थे। छोटे बेटे अमित सौरभ ने बताया कि उनके पिता मिल में तीनों शिफ्ट के स्टिलिंग इंचार्ज थे। तीस साल से प्रबंधन ने तनख्वाह के तीस लाख रुपये नहीं दिए। उल्टा मकान खाली करने का दबाव बना रहे थे। कभी बिजली, पानी का कनेक्शन काट दिया जाता तो कभी सड़कें खोद दी जातीं। इसके चलते सभी परेशान थे।

बेटे ने बताया कि 20 जुलाई बुधवार सुबह पिता घर से निकलने थे जिन्होंने जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी। मिले सुसाइड नोट में उन्होंने मिल प्रबंधक संजय दुबे और सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह के प्रताड़ित करने की बात लिखी थी। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर दोनों आरोपी अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू कर दी।

बुजुर्ग की मौत के बाद चालू की बिजली और पानी

अमित ने बताया कि उनकी मां दोनों अधिकारियों की प्रताड़ना के चलते डिप्रेशन की शिकार हो गई हैं। बुजुर्ग की मौत के बाद प्रबंधन ने घर का बिजली और पानी का कनेक्शन जोड़ दिया उन पर कोई इल्जाम न लग सके।

सुसाइड नोट से खुदकुशी का खुलासा

कानपुर के कमला क्लब निवासी बुजुर्ग ने बुधवार को ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। गुरुवार को शव की शिनाख्त हुई और एक सुसाइड नोट भी मिला। इसमें बुजुर्ग ने जेके कॉटन मिल प्रबंधक व सुरक्षा अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगा खुदकुशी का जिम्मेदार ठहराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की जांच सीसामऊ पुलिस करेगी।

सीएम ने नाम से था सुसाइड नोट

बुधवार सुबह ही हृदय नारायण अपने परिचित एक जैन साहब को लिफाफा दे गए थे। कहा था कि वह कुछ देर बाद आएंगे, तो ले लेंगे। गुरुवार को जब हृदय नारायण के खुदकुशी करने की जानकारी हुई, तो जैन साहब ने लिफाफा खोला, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम से सुसाइड नोट था। इसमें लिखा था कि मिल के प्रबंधक संजय दुबे व सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह ने प्रताड़ित किया। इसलिए खुदकुशी कर रहा हूं। तीन दिसंबर 2021 से बंगले का बिजली व पानी का कनेक्शन काट दिया था। कुछ दिन पहले दोबारा जोड़ा था, लेकिन 14 जुलाई से फिर कनेक्शन काट दिए। इससे जीना मुश्किल हो रहा। इसलिए मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं। इन सभी पर कार्रवाई की जाए।

Next Story

विविध