Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Kanpur News : कानपुर के हैलट में डायरिया के मरीजों का क्या है हाल, समझिये पूरी बात है क्या?

Janjwar Desk
20 Sept 2022 8:25 PM IST
Kanpur News : कानपुर के हैलट में डायरिया के मरीजों का क्या है हाल, समझिये पूरी बात है क्या?
x

Kanpur News : कानपुर के हैलट में डायरिया के मरीजों का क्या है हाल, समझिये पूरी बात है क्या?

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में वायरल संक्रमण की वजह से तेज बुखार आने के साथ डायरिया भी हो रहा है। हैलट की ओपीडी में सोमवार को 20 रोगी आए जिनके डायरिया के बाद गुर्दे फेल होने की शिकायत पाई गई। इन रोगियों को हैलट इमरजेंसी में भर्ती किया गया।

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में वायरल संक्रमण की वजह से तेज बुखार आने के साथ डायरिया भी हो रहा है। हैलट की ओपीडी में सोमवार को 20 रोगी आए जिनके डायरिया के बाद गुर्दे फेल होने की शिकायत पाई गई। इन रोगियों को हैलट इमरजेंसी में भर्ती किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि वायरल संक्रमण से नए तरह के लक्षण आ रहे हैं।

डायरिया के साथ साथ मरीजों का ब्लड प्रेशर लो होने की भी शिकायत बताई गई। जिससे रोगियों की हालत गंभीर हो जा रही है। सोमवार क़ो ओपीडी में सबसे अधिक रोगी वायरल संक्रमण के आये। भीड़ अधिक होने के कारण रोगी अपनी बारी के इंतजार में फर्श पर पड़े रहे। इसके अलावा बाहर से रोगियों को लेकर आए लोग स्ट्रेचर रोगी लिए डॉक्टर के चैंबर का पता पूछते रहे।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि ओपीडी में साढ़े तीन सौ रोगी आए थे। इनमें ज्यादातर वायरल फीवर के रहे। डायरिया के रोगी गुर्दे फेल के लक्षणों के साथ आए। रोगियों को भर्ती कर लिया गया है। 20 रोगी ऐसे थे जिनके डायरिया की वजह से एक्यूट किडनी इंजरी (AKI) हो गई थी।

हैलट स्थित मेडिसिन की ओपीडी में सबसे अधिक भीड़ रही। जूही की विद्या देवी अपने पति मनफुल सिंह को लेकर आई थीं। भीड़ अधिक होने के कारण वह फर्श पर लेट गए और जल्दी दिखवाने के लिए लोगों से अनुरोध करते रहे। इसी तरह आचार्यनगर की सरस्वती देवी ने बताया कि वह अपनी रोगी 20 वर्षीय गुलशन को नई बिल्डिंग से पुरानी बिल्डिंग में भटकती रहीं। ओपीडी में आए दो रोगियों को चक्कर तक आ गया।

आज मंगलवार क़ो हैलट पहुंचे जनज्वार संवाददाता क़ो मेडिसिन विभाग की हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉ ऋचा ने बताया की कल सोमवार कुछ रोगी आये थे। जिन्हें इलाज के बाद सम्बंधित वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉ ऋचा और उनके मातहतों द्वारा बताये गए वार्डों में जनज्वार की टीम ने मुआयाना भी किया लेकिन वहाँ एक भी मरीज ऐसा नहीं मिला जो डायरिया से पीड़ित हो।

यहाँ के लगभग एक किलोमीटर दायरे में स्थित वार्डों क़ो जनज्वार टीम ने बारीकी से खंगाला लेकिन हमें किसी भी वार्ड में डायरिया के रोगी नहीं मिले। यहाँ मौजूद डॉक्टर कुलदीप कुमार सिंह ने हमसे बात करते हुए कहा की मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं आप कल सुबह डॉ ऋचा सिंह से आकर इस विषय में बात करें।

Next Story

विविध