Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Khiriya Ki Bagh News: खिरिया बाग आंदोलन की विधायकों-सांसदों से अपील- आगामी विधानसभा-लोकसभा सत्र में उठाएं एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर जमीन छीनने का सवाल

Janjwar Desk
3 Dec 2022 9:34 PM IST
Khiriya Ki Bagh News: खिरिया बाग आंदोलन की विधायकों-सांसदों से अपील- आगामी विधानसभा-लोकसभा सत्र में उठाएं एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के नाम पर जमीन छीनने का सवाल
x
Khiriya Ki Bagh News: आज़मगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से प्रभावित किसानों-मजदूरों ने जमीन-मकान बचाने के संदर्भ में विधायकों और सांसदों से अपील की कि पीड़ित किसानों-मजदूरों की आवाज़ आगामी विधानसभा-लोकसभा सत्र में सदन में उठाएं.

Khiriya Ki Bagh News: आज़मगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से प्रभावित किसानों-मजदूरों ने जमीन-मकान बचाने के संदर्भ में विधायकों और सांसदों से अपील की कि पीड़ित किसानों-मजदूरों की आवाज़ आगामी विधानसभा-लोकसभा सत्र में सदन में उठाएं.

वक्ताओं ने कहा कि विधायकों-सांसदों का नैतिक दायित्व है कि किसानों-मजदूरों की जमीन-मकान बचाने के लिए वो सदन में आवाज बुलंद करें. उन्होंने कहा कि अगर जन प्रतिनिधि इन सवालों को नहीं उठाते हैं तो उन्हें पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है और वोट मांगने का कोई हक नहीं है. ये सवाल किसी पार्टी का सवाल नहीं किसानों-मजदूरों का सवाल है और किसानी-जवानी पर जिस सदन में बात न हो तो उस सदन को ठप किया जाए. विधायकों-सांसदों ने अगर सदन में सवाल नहीं उठाया तो उन्हें गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीणों ने जब सर्वे का विरोध यह कर किया कि जब जमीन नहीं देना चाहते तो सर्वे का क्या औचित्य है. इसके बाद भी बिना गांव में आए प्रशासन ने सर्वे कर दिया जो कि गैर कानूनी है. जमीन अधिग्रहण के नाम पर प्रशासन जो गैरकानूनी काम कर रहा है उसे सदन में विधायक और सांसद मजबूती से उठाएं.

जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तहत गदनपुर हिच्छनपट्टी, जिगिना करमनपुर, जमुआ हरीराम, जमुआ जोलहा, हसनपुर, कादीपुर हरिकेश, जेहरा पिपरी, मंदुरी, बलदेव मंदुरी के ग्रामवासी 13 अक्टूबर 2022 से अनवरत खिरिया की बाग, जमुआ में धरने पर बैठे हैं. 52 दिनों से जमीन-मकान नहीं देंगे, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का मास्टर प्लान वापस लेने, 12-13 अक्टूबर के दिन और रात में सर्वे के नाम पर एसडीएम सगड़ी और अन्य राजस्व व पुलिसकर्मियों के द्वारा महिलाओं-बुजुर्गों के साथ हुए उत्पीड़न के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए धरने पर बैठे हैं.

52 वें दिन धरने को किसान नेता रामकुमार यादव, दुखहरन राम, राजीव यादव, सृजन योगी आदियोग, रामराज, राजेन्द्र यादव, महेंद्र यादव, शशिकला, शकुंतला, सुनीता, उर्मिला, प्रवेश निषाद, विनय उपाध्याय, प्रेम ने संबोधित किया. धरने के संचालन नीलम ने किया.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध