Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Lalu Prasad Yadav Health Update: लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से लाए जाएंगे दिल्ली

Janjwar Desk
22 March 2022 2:37 PM IST
Lalu Yadav News : लालू यादव इस मामले में हुए बरी, कोर्ट ने 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर खत्म किया केस
x

Lalu Yadav News : लालू यादव इस मामले में हुए बरी, कोर्ट ने 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर खत्म किया केस

Lalu Prasad YadavHealth Update: चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत एक बार फिर से ज्यादा बिगड़ गई है.

Lalu Prasad YadavHealth Update: चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत एक बार फिर से ज्यादा बिगड़ गई है. लालू की सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मेडिकल टीम उनकी सेहत की जांच कर रही है. लालू की सेहत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद लालू को आज शाम चार बजे के बाद उन्हें दिल्ली एम्स भेजा जा सकता है. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक लालू का क्रिएटिनिन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है. इससे पहले भी लालू की तबियत बिगड़ी थी और डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजरें रखी हैं.

सजा काट रहे हैं लालू

लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में 21 फरवरी को पांच साल की सजा सुनाई गई थी. इस मामले में लालू पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने चारा घोटाला मामले में फैसला सुनाया था. चारा घोटाले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 15 फरवरी को लालू यादव समेत अन्य आरोपियों को 139.5 करोड़ रुपये के डोरंडा कोषागार से जुड़े मामले में दोषी पाया था. लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े अन्य चार मामलों (दुमका, देवघर और चाईबासा) में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है और लालू इन मामलों में सजा काट चुके हैं.


बता दें कि बीते 21 फरवरी को सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव के दोषी करार देते हुए पांच साल जेल की सजा और 60 लाख रुपये बतौर जुर्माना भरने को कहा था। स्वास्थ्य खराब होने के चलते जेल प्रशासन ने उन्हें रिम्स में भर्ती कराया था। लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य हालत बहुत खराब है। लालू यादव की किडनी 80 प्रतिशत काम नहीं कर रही है। केवल 20 प्रतिशत वर्क के कारण उन्हें दिल्ली रेफर करने की बात पहले ही सामने आ रही थी। अब स्वास्थ्य खराब होने पर मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद दिल्ली लेकर जाने की तैयारी की जा रही है

Next Story

विविध