- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Lulu Mall Lucknow...
Lulu Mall Lucknow Controversy : भारत को 'हिंदू राष्ट्र' नहीं किया घोषित तो ले लूंगा जलसमाधि' की झूठी धमकी देने वाले जगदगुरु परमहंस दास पहुंचे लुलु माल का शुद्धीकरण करने

Lulu Mall Lucknow Controversy : जगद्गगुरू परमहंस दास लुलु मॉल का शुद्धिकरण करने लखनऊ पहुंचे, पुलिस ने हिरासत में लिया
Lulu Mall Lucknow Controversy : नमाज और हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सुर्खियों में आये लखनऊ के लुलु माल का उद्घाटन सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। जो वर्तमान में राजनीति का अखाड़ा बनता नजर आ रहा है।
रामनगरी अयोध्या से जगद्गुरु परमहंस दास आज मंगलवार को लखनऊ के लुलु माल शुद्धीकरण के लिए पहुंचे थे। वहां पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस ने जगद्गुरु परमहंस दास को अपनी हिरासत में लिया है।
#LuluMall #ParamhansDas
— Janjwar Media (@janjwar_com) July 19, 2022
'2 अक्टूबर तक भारत को 'हिंदू राष्ट्र' नहीं किया घोषित तो ले लूंगा सरयू में जलसमाधि' की झूठी धमकी देने वाले जगदगुरु परमहंस दास पहुंचे लुलु माल का शुद्धीकरण करने, देखिये कैसे भिड़ गये पुलिस से... pic.twitter.com/lXOvGie6fB
हमेशा किसी ना किसी कारनामें के लिए चर्चा में रहने वाले जगद्गुरु परमहंस ने यहां आकर फिर सुर्खियां बटोरी। इससे पहले भी वह आगरा के ताजमहल में जलाभिषेक करने को लेकर चर्चा में आये थे। इस दौरान भी पुलिसियां कार्यवाही के तहत बैरंग बिना जलाभिषेक किये लौटना पड़ा था।
आज जगद्गुरु परमहंस दास लखनऊ के लुलु माल में शुद्धिकरण के लिए पहुंचे थे, लेकिन जगद्गुरु परमहंस को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान वहां पर लखनऊ पुलिस और जगद्गुरु परमहंस की कहासुनी भी हो गई, लेकिन पुलिस जगद्गुरु परमहंस को अपने साथ लेकर गई। वह लुलु माल में नमाज वाली जगह पर शुद्धिकरण करने पहुंचे थे।nजगतगुरु का कहना है कि नमाज पढ़े जाने के कारण इस स्थान के शुद्धिकरण की जरूरत है। इसी उद्देश्य से हम लुलु माल आये थे। लेकिन पुलिस ने जगद्गुरु परमहंस दास के मंसूबों पर पानी फेर दिया और उन्हें माल से अपनी हिरासत में ले लिया।
उन्होंने कहा कि लुलु माल का नाम बदलकर भगवा भवन करना चाहिए। मुझे माल में जाने से रोका गया जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि माल में 80 फीसदी मुस्लिम कर्मचारी हैं। जबकि लुलु माल के प्रबंध का कहना है कि ये आरोप निराधार है।











