Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

#LuluMallLucknow News: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, हिंदू संगठनों ने दी ये चेतावनी

Janjwar Desk
14 July 2022 11:43 AM IST
लुलु मॉल नमाज विवाद में नया मोड़, अबू धाबी से लखनऊ पहुंची टीम, रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई
x

लुलु मॉल नमाज विवाद में नया मोड़, अबू धाबी से लखनऊ पहुंची टीम, रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई

Lucknow #LuluMallLucknow News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. जिसमें कुछ लोग नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल (Namaz in Lulu Mall) का है. जिसका उद्घाटन 10 जुलाई को सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने किया था.

#LuluMallLucknow News: यूपी के लखनऊ (Lucknow) में 10 जुलाई को उद्घाटन के बाद से ही लुलु मॉल (Lulu Mall) लगातार खबरों में है. अब इस मॉल में नमाज पढ़ने (Namaz in Lulu Mall) का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसके बाद एक बार फिर इसकी चर्चा तेज हो गई है. वीडियो में मॉल के अंदर 6 से 7 लोग जमीन पर बैठकर नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोई मॉल धार्मिक गतिविधियों में कैसे शामिल हो सकता है.

मॉल में नमाज पढ़ने का मामला तूल पकड़ता देख लुलु मॉल की तरफ से सफाई आई. उन्होंने कहा कि हमें इस वीडियो का कोई अंदाजा नहीं है. हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. मॉल के अंदर हम नमाज अदा करने की इजाजत बिल्कुल नहीं देते हैं.



नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. हिंदू महासभा के मुताबिक लुलु मॉल पहले भी ऐसे विवादों में रह चुका है. हिंदू महासभा ने हर उस मॉल पर कार्रवाई की मांग की है जिसे मस्जिद की तरह इस्तेमाल करने का प्रयास हो रहा है.

गौरतलब है कि उद्घाटन के बाद सोमवार से ही मॉल आम जनता के लिए खोल दिया गया है. यह करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है. वहीं, यह 22 लाख वर्गफीट क्षेत्र में फैला हुआ है. इसके अलावा यहां पर हाइपरमार्केट है जो कि ढाई लाख स्क्वायर फीट में है. इस मॉल में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय और लोकल ब्रांड की ब्रांच भी मौजूद हैं, जो कि अभी तक किसी भी मॉल में आप को देखने को नहीं मिलेंगे.

इसके अलावा लुलु मॉल में 22 मीटर का कॉरिडोर है, जो कि खुद में ही बेहद खास है. 22 मीटर का कॉरिडोर किसी भी दूसरे मॉल में आपको देखने के लिए नहीं मिलेगा. वहीं, लखनऊ के किसी भी दूसरे मॉल में सात हजार स्क्वायर फीट की पार्किंग नहीं है, लेकिन इस मॉल की पार्किंग में तीन हजार गाड़ियां आराम से आ सकती हैं. यह मॉल 4 साल में बनकर तैयार हुआ है. इसमें एक साथ 50,000 लोग शॉपिंग कर सकते हैं और 16 हजार बैठकर फूड कोर्ट में एक साथ खाना भी खा सकते हैं.

Next Story

विविध