Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

National Anthem UP Madarsa News: उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब क्लास लगने से पहले जरूरी होगा राष्ट्रगान का पाठ

Janjwar Desk
25 March 2022 5:41 AM GMT
Haryana News : हरियाणा के मदरसों में भी जरुरी हो सकता है राष्ट्रगान, शिक्षा मंत्री ने दिए ये संकेत
x

Haryana News : हरियाणा के मदरसों में भी जरुरी हो सकता है राष्ट्रगान, शिक्षा मंत्री ने दिए ये संकेत

National Anthem UP Madarsa News: यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन की बैठक में एक फैसला लिया गया है। इस फैसले में कहा कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मदरसा छात्रों को अब सुबह की प्रार्थना के साथ अपनी कक्षा शुरू करने से पहले अनिवार्य गतिविधि के रूप में राष्ट्रगान का पाठ भी करना होगा।

National Anthem UP Madarsa News: यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन की बैठक में एक फैसला लिया गया है। इस फैसले में कहा कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मदरसा छात्रों को अब सुबह की प्रार्थना के साथ अपनी कक्षा शुरू करने से पहले अनिवार्य गतिविधि के रूप में राष्ट्रगान का पाठ भी करना होगा। यह निर्णय बोर्ड द्वारा 2017 में राष्ट्रगान के गायन और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के अनिवार्य किए जाने के लगभग पांच साल बाद आया है।

बता दें कि गुरुवार को बोर्ड के चेयरपर्सन इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा, उपस्थिति और शिक्षकों की भर्ती से जुड़े कई फैसले लिए गए। यह निर्णय लिया गया कि मदरसा शिक्षक बनने के लिए पूर्व योग्यता के रूप में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आधारित मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा (MTET) शुरू की जानी चाहिए।

इस दौरान बोर्ड चेयरपर्सन ने बताया, 'भाई-भतीजावद शिक्षक भर्ती में क्रम बन गया है। यही कारण है कि बोर्ड ने एमटीईटी अनिवार्य करने का फैसला किया है, लेकिन प्रबंधन द्वारा चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। एक औपचारिक प्रस्ताव जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा।' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रगान विभिन्न स्कूलों में गाया जाता है और हम मदरसा के छात्रों में भी देशभक्ति की भावना पैदा करना चाहते हैं ताकि वे धार्मिक अध्ययन के अलावा हमारे इतिहास और संस्कृति को जान सकें। कुछ मदरसों में यह पहले से ही गाया जाता है। हमने आने वाले अकादमिक सत्र से इसे अनिवार्य कर दिया है।'

इसके अलावा, बोर्ड यह पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण करेगा कि मदरसा शिक्षकों के कितने बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं ताकि छात्र संख्या में गिरावट को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि छात्रों की उपस्थिति और सत्यापन को भी आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। जावेद ने कहा, 'कई मदरसों में शिक्षक-छात्र अनुपात विषम है और हम बेहतर परिणामों के लिए शिक्षकों को घुमाने की योजना बना रहे हैं। हम यह भी पता लगाना चाहते हैं कि हमारे शिक्षकों के बच्चे संख्या बढ़ाने के लिए कहां पढ़ते हैं, जैसा कि कहा जाता है कि हमारे शिक्षक दूसरों को अपने बच्चों को मदरसों में भेजने के लिए प्रेरित करते हैं, लेकिन वे अपने बच्चों को निजी कॉन्वेंट स्कूलों में भेजते हैं।'

छात्र संख्या पर काम करने के लिए, आधार कार्ड को सत्यापन और उपस्थिति के उद्देश्य से भी छात्र पंजीकरण से जोड़ा जाएगा, जबकि अगले शैक्षणिक सत्र से शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड की परीक्षा 14 मई से 27 मई तक होगी, जैसा कि पिछले साल अक्टूबर में हुई बैठक में तय किया गया था। वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक के छात्रों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान जैसे विषयों को अगले शैक्षणिक सत्र से अनिवार्य कर दिया जाएगा।

जावेद ने कहा, 'इन विषयों को जोड़ने के साथ छह परीक्षा के प्रश्नपत्र अनिवार्य कर दिए जाएंगे। ये विषय अब तक वैकल्पिक थे और एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाए जाते थे। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र मुख्यधारा का हिस्सा बनें।'

Next Story

विविध