- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Om Prakash Rajbhar...
Om Prakash Rajbhar News: अखिलेश को झटका दे सकते हैं ओमप्रकाश राजभर, योगी सरकार में शामिल इस मंत्री से की मुलाकात, जानें पूरा मामला
Om Prakash Rajbhar News: अखिलेश को झटका देने वालेहै ओमप्रकाश राजभर? योगी सरकार के इस मंत्री से की मुलाकात, जानें पूरा मामला
Om Prakash Rajbhar News: ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में बुधवार को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) से बंद कमरे में मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर अपने बेटों अरुण राजभर और अरविंद राजभर के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे. तकरीबन दो घण्टे की मुलाकात के बाद राजभर ने यह कहकर अटकलों को खारिज करने की कोशिश की कि वह अपने क्षेत्र के कुछ काम के सिलसिले में मिलने के लिए आए थे.
ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में बीजेपी के 2 बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की है. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि ओम प्रकाश राजभर क्या समाजवादी पार्टी को झटके देने की तैयारी में है? ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात ऐसे समय में हुए है, जब शिवपाल यादव ने अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार में मंत्री दया शंकर सिंह और मोदी मंत्रिमंडल में शामिल कौशल किशोर के साथ मुलाकात किया है.
2 घटें तक चली मुलाकात
वह अपने बेटे अरुण राजभर और अरविंद राजभर के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. सुहेलदेव समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर और बीजेपी के नेताओं के साथ करीब 2 घंटे तक मुलाकात चली है. हालाकिं ओम प्रकाश राजभर की ओर अटकलों को खारिज करने की पूरी कोशिश की गई. उन्होंने मुलाकात के बाद कहा कि वह अपने क्षेत्र के काम के सिलसिले में मुलाकात करने गए थे.
BJP के साथ गठबंधन पर दिया जवाब
ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात की सबसे खास बात यह रही है कि जब ओम प्रकाश राजभर से बीजेपी के साथ जाने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि राजनीति में संभावनाएं खत्म नहीं होती हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लगातार दूसरी बार सरकार बनने के बाद कोई पहला मौका नहीं है, जब ओम प्रकाश राजभर की सपा को छोड़ने की अटकलें सामने आई हैं. इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.