- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Pilibhit Crime News:...
Pilibhit Crime News: पीलीभीत में सेल्समैन को चाकू मारकर पेट्रोल पंप का 2.50 लाख कैश लूटा
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी व जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए।
पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट
Pilibhit Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) भले ही गुंडे बदमाश के जेल की सलाखों के पीछे होने का दावा करें मगर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बरखेड़ा (Barkhera) में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का कैश लूटने वाले बदमाशों को पकड़ कर राहत की सांस ले रही पुलिस को शनिवार को फिर एक बड़ी चुनौती मिली। अब जहानाबाद (Jahanabad) में लुटेरों ने पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम दिया। विरोध में सामने आए दोनों सेल्समैनों (Salesmens)को लुटेरों (Robbers) ने चाकू मार दिया। लुटेरे केबिन में रखा 2.50 लाख कैश लूटकर अपाचे मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पेट्रोल पंप लूटने की घटना की सूचना पर पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। आला पुलिस अफसर तत्काल मौके पर पहुंचे। पूरे जनपद में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई मगर लुटेरे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।
बताते हैं कि जहानाबाद थाना क्षेत्र में भानडांडी गांव में किसान सेवा केंद्र नाम से पेट्रोल पंप है। शनिवार को शाम तकरीबन 5:30 बजे अपाचे मोटरसाइकिल पर तीन युवक पंप पर आए। इन युवकों ने बोतल में पेट्रोल मांगा। इस बीच दो बदमाश पेट्रोल पंप के केबिन में गए और तमंचा दिखाकर मैनेजर को काबू में कर लिया। उस समय पंप पर करीब ढाई लाख कैश मौजूद था। बदमाशों ने सारा कैश कब्जे में ले लिया। यह नजारा देख सेल्समैन अनिल कुमार और सुरेश कुमार ने बदमाशों को घेरने की कोशिश की तो उन्होंने दोनों को चाकू मार दिया। इसके बाद तीनों बदमाश अपाचे मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए।
बदमाशों के चाकू बाजी करने से सेल्समैन अनिल कुमार और सुरेश कुमार लहूलुहान हो गए। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पूछना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में जबरदस्त हड़कंप मच गया। वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर पूरे जनपद में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई मगर लूट की वारदात को अंजाम देकर भागे बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी सुनील दत्त, सीओ सदर लल्लन सिंह, जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक प्रभास चंद्र, अमरिया के प्रभारी निरीक्षक वीरेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लुटेरों के हमले में घायल दोनों सेल्समैन से बातचीत की। पंप के मैनेजर का बयान दर्ज किया। पुलिस अभी तक इस मामले में लूट की घटना को अंजाम देकर भागे किसी भी बदमाश को पकड़ नहीं सकी।
पांच दिन पहले बरखेड़ा में लूटा था पंप का कैश
21 मार्च को बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पतरसिया में तराई फिलिंग स्टेशन का मैनेजर विजय उर्फ विक्की और सेल्समैन रघुनंदन मोटरसाइकिल पर बैठकर बैंक ऑफ बड़ौदा में पेट्रोल और डीजल बिक्री के करीब 12 लाख रुपये कैश बैग में भरकर ले जा रहे थे। पेट्रोल पंप से करीब 2 किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद तीन नकाबपोश लुटेरे अपाचे मोटरसाइकिल से आए और मैनेजर व सेल्समैन को सड़क पर ही घेर लिया था। जिसके बाद बदमाशों ने लाल मिर्च मैनेजर व सेल्समैन की आंखों में डाल दी थी। बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया था। अपने आप को सफल न होते देख एक बदमाश ने सेल्समैन के पैर में गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बदमाशों ने नोटों से भरा बैग छीनने की जब कोशिश की, तब बैग में से डेढ़ लाख रुपए कैश गिर गया था, जिसे उठाकर बदमाश भाग गए थे।