Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Pilibhit Crime News: पीलीभीत में पकड़ी गई फर्जी फाइनेंस कंपनी, जालसाज गिरफ्तार

Janjwar Desk
21 Dec 2021 5:28 PM GMT
Pilibhit Crime News: पीलीभीत में पकड़ी गई फर्जी फाइनेंस कंपनी, जालसाज गिरफ्तार
x

Pilibhit Crime News: पीलीभीत में पकड़ी गई फर्जी फाइनेंस कंपनी, जालसाज गिरफ्तार

Pilibhit Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में शहर में स्थित अशोक कॉलोनी (Ashok Colony) में लखनऊ (Lucknow) की एक फाइनेंस कंपनी (Finance Company) के नाम से फर्जी फाइनेंस कंपनी चलती पकड़ी गई।

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit Crime News: उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में शहर में स्थित अशोक कॉलोनी (Ashok Colony) में लखनऊ (Lucknow) की एक फाइनेंस कंपनी (Finance Company) के नाम से फर्जी फाइनेंस कंपनी चलती पकड़ी गई। असली कंपनी के डायरेक्टर ( Director) की ओर से मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने फर्जी कंपनी के मैनेजर को हिरासत में ले लिया जबकि फर्जी कंपनी का मुख्य संचालक लखनऊ में थाना चिनहट (Chinhat) पुलिस ने धर दबोचा।

जनपद बहराइच के कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम नगरौर पोस्ट डीहा निवासी मोहम्मद इरफान अंसारी पुत्र मोहम्मद इदरीस अंसारी ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी एक निन सेविंग इंडिया निधि लिमिटेड नाम की फाइनेंस कंपनी है, जो मिनिस्ट्री ऑफ कारपोरेशन भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है। कंपनी का मुख्य कार्यालय ग्राम व पोस्ट अनोरा कला थाना चिनहट जनपद व शहर लखनऊ में निकट मारुति होंडा शोरूम के पास खुला है। यह कंपनी 21 अगस्त 2020 उनके द्वारा संचालित की जा रही है। इस कंपनी के वे स्वयं मुख्य डायरेक्टर हैं। उनके साथ इसी कंपनी में मोहम्मद इरफान अंसारी पुत्र मोहम्मद इदरीस अंसारी निवासी ग्राम नगरौर पोस्ट डीहा खाना देहात कोतवाली जनपद बहराइच, सुशांत कुमार पुत्र शंकर सिंह निवासी 75/71 काजीपुर प्रथम फतेहपुर जनपद बाराबंकी, नौमी लाल पुत्र नागेश्वर निवासी भैंसुरिया थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी काम कर रहे हैं, जो कंपनी के डायरेक्टर के पद पर हैं।

कंपनी आम जनता से पैसा सेविंग के खाते खोलकर धन जमा करके सिक्योर लोन देने का कार्य 12.5% पर करती है। 19 सितंबर 2021 को मोबाइल नंबर 8433426061 से फोन आया, जिसने अपना नाम राजकुमार आजाद बताते हुए सूचित किया कि तुम्हारी निन नाम की कंपनी पीलीभीत शहर में चल रही है, तो मैंने मना कर दिया और बताया कि मेरी कोई कंपनी पीलीभीत शहर में नहीं चल रही है। तभी सूचना कर्ता राजकुमार आजाद ने अपने मोबाइल फोन से कंपनी के बोर्ड का फोटो मेरे मोबाइल फोन पर भेजा, जिसमें मेरी कंपनी का लाइसेंस नंबर का बोर्ड था, जिस पर पता अशोक कॉलोनी, पीलीभीत अंकित था। यह मेरी कंपनी का बोर्ड है। मेरी कंपनी की नकल छल पूर्वक करके प्रतिलिपि बनाकर फर्जी कंपनी मेरी कंपनी का पंजीकृत नंबर डालकर खोली गई है।

जब हम 21 दिसंबर को अशोक कॉलोनी पीलीभीत आए और मौके पर आकर जांच की, तो मकान मालिक सरदार सुरजीत सिंह के मकान संख्या- 18, अशोक कॉलोनी, पीलीभीत में एक फर्जी कंपनी खुली हुई पाई गई, जिसके मालिक रिजवान पुत्र असलम उर्फ राजू निवासी मकान नंबर 395 ब्राह्मणी टोला प्रथम, पुराने डाक खाने वाली गली कस्बा व थाना फतेहपुर बाराबंकी व कंपनी का मैनेजर ललित कुमार पुत्र विद्या प्रसाद निवासी मोहम्मदी पुर, थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी फर्जी कंपनी में काम कर रहे हैं, जिसमें पुरुष व महिलाओं को प्राइवेट तौर पर काम पर रखा गया था। यह कंपनी आम जनता से गलत तरीके से धन एकत्रित कर रही है और हमारी रजिस्टर्ड कंपनी की नकल करके फर्जी बोर्ड लगाकर फर्जी अभिलेख छपवाकर आम जनता से छल पूर्वक धन वसूली की जा रही है जबकि हमारी कंपनी रजिस्टर्ड कंपनी है, जिसकी शाखा अशोक नगर कॉलोनी पीलीभीत में हम लोगों द्वारा नहीं खोली गई है।

इन धाराओं में लिखा गया मुकदमा

सुनगढ़ी थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 व कॉपीराइट अधिनियम (संशोधन) 1957 की धारा 63 के तहत रिजवान पुत्र असलम उर्फ राजू निवासी बाराबंकी व ललित कुमार पुत्र विद्या प्रसाद निवासी बाराबंकी के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया।

पुलिस ने फर्जी कंपनी का सामान किया जब्त

थाना सुनगढ़ी के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी (नगर) की उपस्थिति में एक फर्जी कंपनी निन क्यूएसी फाइनेंस कंपनी, अशोक नगर कॉलोनी में पकड़ी गई है, जिसमें फर्जी डाक्यूमेंट्स, पंपलेट, फर्जी लोन फॉर्म, कंप्यूटर, टाइपराइटर, सीपीयू, नोटिस बोर्ड, फर्जी पंपलेट, फार्म, एजेंट फार्म बरामद किए गए हैं। कथित कंपनी के मैनेजर ललित कुमार को हिरासत में लिया गया है। मुख्य संचालक रिजवान अहमद लखनऊ का था, जिसे इंस्पेक्टर चिनहट (Lucknow) के माध्यम से पकड़वा लिया गया है। लखनऊ टीम भेज दी गई।

Next Story

विविध