- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Pilibhit Crime News:...
Pilibhit Crime News: योगी की पुलिस पर लगा फर्जी खुलासा करने का आरोप, ग्रामीणों ने लगाया हाइवे पर जाम
Pilibhit Crime News: छात्रा गैंगरेप हत्याकांड का रविवार को पुलिस ने जो खुलासा किया, उस पर अब बरखेड़ा क्षेत्र की ही पब्लिक ने प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। पुलिस पर फर्जी खुलासे का आरोप लगाते हुए पब्लिक ने हाईवे पर जाम लगा दिया। बमुश्किल पुलिस ने जाम खुलवाया। एहतियातन बरखेड़ा कस्बे में पीएसी तैनात कर दी गई है।
रविवार देर शाम पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने मृतका के साथ कोचिंग में पढ़ने छात्र उसके प्रेमी सचिन को ही हत्यारोपी करार देकर मामले का खुलासा करने का दावा किया। पुलिस द्वारा किए गए खुलासे से पब्लिक भड़क गई। सचिन के पिता के साथ सैकड़ों ग्रामीण कस्बा बरखेड़ा में दौलतपुर तिराहे पर पहुंचे और जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर फर्जी खुलासा किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी। जाम लगते ही मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह और बरखेड़ा इंस्पेक्टर कमलेश कांत वर्मा पुलिस और पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ग्रामीणों के संग हाईवे पर धरने पर बैठे जेल गए आरोपी सचिन के पिता को समझा-बुझाकर थाने लाए और उनसे बैठ कर वार्ता की। ग्रामीणों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने एक निर्दोष नाबालिग को दोषी करार देकर पूरे मामले का फर्जी खुलासा किया है। ग्रामीणों के हाईवे जाम के बाद बरखेड़ा कस्बे में पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है।
मालूम हो कि घर से कोचिंग में पढ़ने के लिए निकली बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम डांडिया राझे की छात्रा को 13 नवंबर को दरिंदों ने रास्ते से अगवा कर लिया था। दरिंदों ने छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी। शव गन्ने के खेत में फेंक दिया था। दुष्कर्म के दौरान दरिंदों ने बीयर पार्टी करके जश्न भी मनाया था। गांव से 500 मीटर की दूरी पर नग्न अवस्था में गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा मिला था। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और मुंह में कपड़ा घुसा हुआ था।