Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Pratapgarh News: 6 महीने बाद कब्र से शव निकाल कर सिर काटकर ले गए बदमाश,जानें पूरी वजह

Janjwar Desk
8 Sept 2022 3:41 PM IST
Pratapgarh News: 6 महीने बाद कब्र से शव निकाल कर सिर काटकर ले गए बदमाश,जानें पूरी वजह
x
Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने लगभग आठ माह पुराने शव को कब्र से बाहर निकाल कर सिर काट कर ले गये और थड वहीं छोड गये।

Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने लगभग आठ माह पुराने शव को कब्र से बाहर निकाल कर सिर काट कर ले गये और थड वहीं छोड गये। गुरुवार सुबह गांव के लोग बगीचें में पहुंचे, कब्र के बगल में थड़ पड़ा देख लोग सहम गये। परिजन जानकारी पाते मौके पर पहुंचे,वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। इस प्रकरण को तंत्रमंत्र से जोड़कर देखा जा है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी। और शव को वहीं दफन करा दिया।

अजगरा के छेमर सरैया गांव में बीती रात कब्र में दफन शव को किसी ने बाहर निकाला और उसका सिर काट ले गया। घटनास्थल पर सुबह ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते गांव के जगजीवन गुप्ता भी मौके पर पहुंचा और सामने अपने पिता के पड़े शव को देख सकते में आ गया।

जगजीवन गुप्ता ने पुलिस को बताया कि आठ महीने पहले उसके 85 वर्षीय पिता सरयू प्रसाद गुप्ता की मृत्यु हो गई थी। उनके पार्थिव शरीर को घर से करीब पांच सौ मीटर दूर अपनी बाग में दफन कर दिया था। इसके बाद हुई इस घटना से उनका परिवार सदमे में है। प्रकरण में

तांत्रिकों पर शंका जताई गई।

पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटना तांत्रिक करते हैं। ऐसे में लोगों ने आसपास के कुछ तांत्रिकों पर शंका भी जताई है। सिर से अलग थड़ को फिर से कब्र में दफन करा दिया।लीलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में किसी भी रंजिश की बात अभी तक सामने नहीं आई है। तांत्रिकों पर शक जताया गया है, जांच की जा रही है। उनके पार्थिव शरीर को फिर से कब्र में दफन करा दिया गया है।

Next Story

विविध