- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- RSS Today News: RSS के...
RSS Today News: RSS के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, ऐसे हुआ खुलासा

RSS Today News: RSS के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, ऐसे हुआ हुआ खुलासा
RSS Today News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी RSS के 6 कार्यलायों को बम से उड़ाने (bombing) की धमकी ने सनसनी मचा दी है. अब मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. वहीं धमकी देने के मामले में मड़ियांव कोतवाली में मैसेज भेजने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. एटीएस व अन्य खुफिया एजेन्सी भी सक्रिय हो गई है.
मड़ियांव पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर ने एफआईआर लिखायी है कि दो दिन पहले एक -शख्स ने अपने मोबाइल नम्बर से उन्हें मैसेज किया. उन्हें धमकी दी गई कि अलीगंज स्थित सरस्वती मंदिर स्कूल में बने आरएसएस कार्यालय को बम से उउ़ा दिया जायेगा. यही नहीं मैसेज करने वाले शख्स ने यह भी लिखा कि कनार्टक में भी उनकी टीम पांच स्थानों पर धमाके करेगी.
पुलिस के मुताबिक जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया है, उस नंबर को साइबर सेल (Cyber Cell) की मदद से खंगाला जा रहा है, जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया जाएगा.
वॉट्सएप ग्रुप के जरिए धमक
दरअसल, सोमवार रात करीब 8 बजे एक वॉट्सएप ग्रुप (whatsapp group) के जरिए लखनऊ समेत RSS के 5 कार्यालओं को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ तीन अलग-अलग भाषाओं में धमकी दी गई, जो वायरल हो गई है.
लिखा गया कि लखनऊ के नवाबगंज के अलावा सेक्टर क्यू स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के अलावा RSS के 6 कार्यालयों पर रात 8 बजे बमबारी की जाएगी, रोक सको तो रोक लो. बता दें कि पिछले साल जुलाई माह में आरएसएस कार्यालय और प्राचीन हनुनान मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी देने का लेटर सामने आया था.











