Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Saharanpur News: पूर्व MLC हाजी इकबाल और उनके भाई की कोठी पर चला योगी का बुलडोजर, जानिए पूरी कहानी

Janjwar Desk
5 July 2022 9:42 AM GMT
Saharanpur News: पूर्व MLC हाजी इकबाल और उनके भाई की कोठी पर चला योगी का बुलडोजर, जानिए पूरी कहानी
x

Saharanpur News: पूर्व MLC हाजी इकबाल और उनके भाई की कोठी पर चला योगी का बुलडोजर, जानिए पूरी कहानी

Saharanpur News: यूपी में सहारनपुर में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उसके भाई की कोठी में दो दिन प्रशासन का बुलडोजर चला। विकास प्राधिकरण ने दोनों कोठियों की जांच की तो पता चला कि विकास प्राधिकरण के नियमों को पूरा ना करते हुए यह कोठिया बनाई गई है।

Saharanpur News: यूपी में सहारनपुर में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उसके भाई की कोठी में दो दिन प्रशासन का बुलडोजर चला। विकास प्राधिकरण ने दोनों कोठियों की जांच की तो पता चला कि विकास प्राधिकरण के नियमों को पूरा ना करते हुए यह कोठिया बनाई गई है।

5 जुलाई मंगलवार को विकास प्राधिकरण पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उसके भाई महमूद अली की न्यू भगत सिंह कालोनी में स्थित दो कोठियों में बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सोमवार को शुरू की थी दूसरे दिन भी जारी है। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली की कोठी पर बुलडोजर चला था। दोनों कोठियों को ध्वस्त किया जायेगा। विकास प्राधिकरण की माने तो हाजी इकबाल की कोठी को सामने और साइड से नौ फिट गिराया जाएगा, जबकि महमूद की कोठी को पूरी तरह से ध्वस्त किया जाएगा।


यह कोठी न्यू भगत सिंह कॉलोनी में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के द्वारा बनाई गई थी। उसके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली ने भी उसी के बराबर में कोठी बनाई हुई है। विकास प्राधिकरण ने जांच कराया तो पता चला की दोनों की कोठी नियम के विपरीत बनायी गई। विकास प्राधिकरण दोनों पूर्व एमएलसी को तीन नोटिस भेजी जिनका कोई जवाब नहीं दिया दिया। विकास प्राधिकरण पुलिस टीम के साथ पहुंचा और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के बढ़े कोठी के हिस्से को ढ़हा दिया।

विकास प्राधिकरण ने दोनों कोठियों की जांच की तो पता चला कि विकास प्राधिकरण के नियमों को पूरा न करते हुए यह कोठिया बनाई गई हैं जिसके तहत पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और पूर्व एमएलसी महमूद अली को विकास प्राधिकरण की तरफ से तीन तीन नोटिस दिए गए, लेकिन एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ 4 जुलाई सोमवार को पहुंची थी। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की कोठी यानी बढ़े हिस्से को गिराया जा चुका। आज मंगलवार पूरी कोठी को गिराने की तैयारी प्रशासन ने कर ली।

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल तथा उसके परिवार से जुड़े लोगों की करीब 107 करोड़ रुपये की 125 संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश पहले दिए गए थे। एसएसपी आकाश तोमर ने एसआइटी गठित कर जांच शुरू करा दी थी, जिसमें हाजी इकबाल के करीबी लोगों के नाम से बेनामी संपत्तियां चिन्हित की गईं थी। वहीं बेनामी संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई के आदेश जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को दिए थे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध