Begin typing your search above and press return to search.
गवर्नेंस

UP News : यूपी में गरीब कल्याण की एक और योजना बंद, अब निर्धन की बेटी को नहीं मिलेगी शादी में 20 हजार की सरकारी मदद

Janjwar Desk
30 Aug 2022 7:52 AM
UP News : यूपी में गरीब कल्याण की एक और योजना बंद, अब निर्धन की बेटी को नहीं मिलेगी शादी में 20 हजार की सरकारी मदद
x

UP News : यूपी में गरीब कल्याण की एक और योजना बंद, अब निर्धन की बेटी को नहीं मिलेगी शादी में 20 हजार की सरकारी मदद

UP Government News : फ्री राशन बंद करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और योजना बंद कर दी है। जिसका नुकसान गरीब बेटियों को उठाना पड़ेगा। प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत वे बेटियां जो गरीब होती थीं, उन्हें शादी के लिए 20 हजार रूपया अनुदान मिलता था।

UP Government News : फ्री राशन बंद करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और योजना बंद कर दी है, जिसका नुकसान गरीब बेटियों को उठाना पड़ेगा। प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत वे बेटियां जो गरीब होती थीं, उन्हें शादी के लिए 20 हजार रूपया अनुदान मिलता था। जो अब बंद हो गया। इसके लिए शासन की संस्तुति मिल चुकी है। साथ ही समाज कल्याण विभाग के पोर्टल से इसे हटाया जा चुका है।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में गरीब बेटियों की शादी के लिए अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग की निर्धन बेटियों की शादी के लिए 20 हजार रूपये अनुदान राशी दी जाती थी। लेकिन अब शासन से मिले निर्देश के बाद समाज कल्याण विभाग विभाग ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र को पोर्टल से इसे हटाने के निर्देश दिये थे।

हालांकि इस चालू वित्तीय वर्ष में सामान्य और अनुसूचित जाति के कुल 776 बेटियों ने आवेदन किया है। आखिरी आवेदन 26 अगस्त को हुआ था। समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरूण के मुताबिक, शादी अनुदान योजना बंद किये जा रहे हैं। हालांकि सामूहिक विवाह योजना चलती रहेगी। पोर्टल पर अनुदान के लिए आवेदन नहीं किये जा सकेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने फ्री राशन योजना बंद करने का फैसला किया था। कोरोना काल से अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को फ्री में मिलने वाला राशन बंद कर दिया गया। सूबे में सभी जिला पूर्ति अदिकारी की तरफ से कोटेदारों को एक लेटर जारी किया गया है। जिसमें फ्री राशन योजना को बंद कर देने का ऐलान कर दिया गया था।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश अंत्योदय कार्ड एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के लिए फ्री राशन योजना बंद होते ही पुरानी स्कीम के तहत राशन मिलेगा। जिसमें पात्र को 2 रूपये प्रति किलो गेंहूँ तथा 3 रूपये प्रति किलो के हिसाब से चावल का दाम देना होगा। हालांकि जून महीने का आयोडीन नमक, साबुत चना और रिफाइंड तेल फ्री दिया जाएगा। जो फ्री राशन स्कीम के तहत नहीं बंट पाया था।

आयोडीन नमक, साबुत चना और रिफाइंड तेल को इस महीने बांटा जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत केंद्र और राज्य की तरफ से फ्री राशन स्कीम चला रही थी। कोरोना काल से शुरू यह योजना जून तक जारी थी। जिसे अब बंद करने का फैसला लिया गया है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध