Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

दिग्गज BJP नेता ने पुलिसिया बर्बरता पर योगी सरकार को किया बेनक़ाब, वीडियो शेयर कर कह दी ये चुभती हुई बात

Janjwar Desk
10 Dec 2021 11:50 AM IST
दिग्गज BJP नेता ने पुलिसिया बर्बरता पर योगी सरकार को किया बेनक़ाब, वीडियो शेयर कर कह दी ये चुभती हुई बात
x
Uttar Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उत्तर प्रदेश के पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के सांसद (Member of Parliament) व पार्टी के फायरब्रांड युवा नेता आए दिन अपनी ही सरकार में योगी की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते रहे हैं।

Uttar Pradesh News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उत्तर प्रदेश के पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के सांसद (Member of Parliament) व पार्टी के फायरब्रांड युवा नेता आए दिन अपनी ही सरकार में योगी की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते रहे हैं। अब शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Video) को साझा करते हुए ट्वीट किया है कि न्याय मांगने पर बर्बरता का सामना किया जाना कष्टदायक है। सशक्त कानून व्यवस्था (Law & Order) वो है, जहां कानून का भय हो, पुलिस का नहीं।

उनका ताजा ट्वीट उत्तर प्रदेश की कानपुर देहात के थाना अकबरपुर पुलिस को लेकर है। शुक्रवार को ट्वीट के साथ उन्होंने 49 सेकिंड का एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में पुलिस लाठी लेकर बीच सड़क पर एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा रही है, जिसकी गोद में एक अबोध बच्चा है। हालांकि वीडियो में पुलिस उस युवक को गाड़ी में बैठाने के बाद बार-बार "गुंडा" शब्द कहकर संबोधित कर रही है।

सांसद वरुण गांधी ने वीडियो के साथ किए गए ट्वीट से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। वह भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए लगातार योगी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। पार्टी ना तो उनके किसी ट्वीट पर कोई टिप्पणी कर रही है और ना ही कोई कार्रवाई। 5 दिन पहले भी सांसद वरुण गांधी ने पुलिस लाठी चार्ज का एक वीडियो साझा करते हुए ना सिर्फ ट्वीट किया था बल्कि योगी सरकार से कई सवाल भी किए कि ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज। अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता ? आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं ?

वरुण गांधी चर्चित लखीमपुर कांड में भी घटना के कई वीडियो ट्विटर पर अपलोड करके किसानों के पक्ष में खड़े हो गए थे। उनके इस कदम से सियासी गलियारे में हलचल मच गई थी। ऐसे में जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है, उन्हीं की पार्टी के सांसद वरुण गांधी के ट्वीट क्या गुल खिलाएंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

वरुण गांधी का ट्वीट -


"सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके। यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े, यह बहुत कष्टदायक है। भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है। सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कानून का भय हो, पुलिस का नहीं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध