Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Varun Gandhi News: वरुण गांधी ने पुलिस भर्ती को लेकर योगी सरकार को घेरा, अपनी ही सरकार के लिए कह दी ये कड़वी बात

Janjwar Desk
29 Oct 2022 4:04 PM IST
Varun Gandhi News: वरुण गांधी ने पुलिस भर्ती को लेकर योगी सरकार को घेरा, अपनी ही सरकार के लिए कह दी ये कड़वी बात
x

Varun Gandhi News: वरुण गांधी ने पुलिस भर्ती को लेकर योगी सरकार को घेरा, अपनी ही सरकार के लिए कह दी ये कड़वी बात

Varun Gandhi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार को सवालों के घेरे में लिया है. वरुण गांधी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती का चार साल तक इंतजार करने के बाद लाखों युवाओं की उम्र भर्ती के लिए निर्धारित आयु से अधिक हो गई है.

Varun Gandhi News: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के पक्ष में बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल से उम्मीदवार यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे है, ऐसे में लाखों उम्मीदवार अब ओवर-एज भी हो गए है। लेकिन अभी तक भर्ती नहीं हुई है।

अपने ट्वीट के जरिए वरुण गांधी ने सरकार को सचेत भी किया और कहा कि यही उम्मीदवार जब अपनी बात को लेकर सड़कों पर उतरेंगे तो उन पर 'उपद्रवी' होने का आरोप भी लग जाएगा। यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा है। वे इससे पहले कई मुद्दों पर भाजपा पर सवाल उठा चुके है।

वरुण गांधी ने क्या ट्वीट किया है

यूपी पुलिस की भर्ती पर बोलते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा, "4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद। सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है। यही छात्र जब सड़क पर आएँगे तब उनपर 'उपद्रवी' होने का आरोप लगेगा। क्या यह अन्याय नहीं है?"

गौरतलब है कि वह समस-समय पर देश-प्रदेश के मुद्दों को उठाते रहते है और अपनी ही सरकार के काम-काज पर सवाल खड़े करते है। इससे पहले उन्होंने सेना में अग्निवीर योजना, किसानों का मुद्दा समेत कई और मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधते ही रहते है।

वरुण गांधी ने यूपी सरकार को घेरा है

इससे पहले वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार PET की परीक्षा को भी लेकर घेरा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं। प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है। छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए। शायद 'हवाई निरीक्षण' से 'जमीनी मुद्दे' नहीं दिखते।"

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध