Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

विकास दुबे की मां ने कहा - देखते ही मार दो मेरे बेटे को, राजनीति ने उसे कर दिया बर्बाद

Janjwar Desk
3 July 2020 3:34 PM GMT
विकास दुबे की मां ने कहा - देखते ही मार दो मेरे बेटे को, राजनीति ने उसे कर दिया बर्बाद
x
विकास दुबे की मां का कहना है कि राजनीति ने सब बर्बाद कर दिया है। कोई कहता था कि इस पार्टी में आ जाओ तो कोई कहता कि यहां आ जाओं। मां ने कहा कि विकास को अब देखी मार दिया जाए....

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर मे आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस को अब हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश है। इसको लेकर अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जा रही है। पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की यह घटना कानपुर के बिकरू गांव में हुई। वहीं इस बीच विकास दुबे की मां का बयान भी सामने आया है।

विकास दुबे की मां का कहना है कि राजनीति ने सब बर्बाद कर दिया है। कोई कहता था कि इस पार्टी में आ जाओ तो कोई कहता कि यहां आ जाओं। मां ने कहा कि विकास को अब देखी मार दिया जाए।

विकास की मां ने कहा, 'अभी लड़के (पुलिसकर्मी) आए थे, उन्होंने हमें बताया कि विकास ने यह सब कर डाला। विकास को अब मार डालो। दूसरे की आत्मा दुखी की है, अब उसे भी मार देना चाहिए। विकास पहले ऐसा नहीं था। हमने इसे पीपीएन कॉलेज में पढ़ाया था। इसकी नौकरी लग रही थी एयरफोर्स में, फिर नेवी में। इसे गांव वालों और राजनीति ने बर्बाद कर डाला। पहले ये पांच साल जनता पार्टी में रहा क्योंकि हरि किशन उस पार्टी में था। फिर हरिकिशन बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में आ गए तो यह भी आ गया। फिर यह पांच साल से समाजवादी पार्टी (एसपी) में था।'

विकास दुबे की मां का कहना है कि राजनीति ने सब बर्बाद कर दिया है। कोई कहता था कि इस पार्टी में आ जाओ तो कोई कहता कि यहां आ जाओं। मां ने कहा कि विकास को अब देखी मार दिया जाए।

पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक अपराधी ने गुरुवार रात को मुठभेड़ के बाद पुलिसकर्मियों के हथियार भी छीन ले गए, जिनमें एके 47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक ग्लाक पिस्तौल तथा दो नाइन एमएम पिस्तौल शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह मारे गए दोनों अपराधियों में से एक के पास से पुलिस से लूटा गया एक हथियार बरामद कर लिया गया है। कुछ आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिनकी तलाश पुलिस के साथ एसटीएफ भी कर रही है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध