Uttarakhand News : 5वीं बार बाबा केदार के दराबार में पीएम मोदी, आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
बाबा केदार के दराबार में पीएम मोदी।
Uttarakhand News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( prime Minister Narendra Modi ) शुक्रवार सुबह होते ही केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने केदारनाथ मंदिर ( Kedarnath Mandir ) में पूजा अर्चना की और सभी के कल्याण की कामना भगवान केदारनाथ से की। इसके अलावा आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का भी आज अनावरण करेंगे और कई विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Also Read : Climate change : लोग अभी से क्यों सोचने लगे बच्चे पैदा करें या नहीं, ये है हकीकत
2013 में आई प्राकृतिक आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण करने की इच्छा जताई थी। पीएम बनने के बाद उन्होंने इस पर अमल किया। नरेंद्र मोदी लगातार केदारनाथ के दौरे किए। नई केदारपुरी के निर्माण का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है। छह नवंबर यानी कल भगवान केदारनाथ के कपाट भी बंद होने है। उससे ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी ने पांचवीं बार केदारनाथ धाम का दौरा किया।
बीजेपी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के केदारनाथ दौरे को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम बनाने की योजना है। पीएम मोदी के सम्बोधन को उत्तराखंड के 87 मंदिरों पर LED स्क्रीन लगाकर प्रसारित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन सुबह करीब 9.50 के आसपास होगा।