Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Banshidhar Bhagat News: BJP नेता बंशीधर ने पार की मर्यादा की सीमा, बोले देवियों को पटाओ, इससे पहले भी विवादित बयान देकर रह चुके हैं चर्चाओं में

Janjwar Desk
11 Oct 2022 3:37 PM GMT
Banshidhar Bhagat News:  BJP नेता बंशीधर ने पार की मर्यादा की सीमा, बोले देवियों को पटाओ, इससे पहले भी विवादित बयान देकर रह चुके हैं चर्चाओं में
x

Banshidhar Bhagat News: BJP नेता बंशीधर ने पार की मर्यादा की सीमा, बोले देवियों को पटाओ, इससे पहले भी विवादित बयान देकर रह चुके हैं चर्चाओं में

Banshidhar Bhagat controversial statements। संस्कारी कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने हिंदू धर्म के देवी देवताओं पर ऐसी ओछी टिप्पणी कर दी कि किसी विपक्षी नेता ने यह बोल दिया होता तो भगवा ब्रिगेड तूफान खड़ा कर देती।

Banshidhar Bhagat controversial statements। संस्कारी कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने हिंदू धर्म के देवी देवताओं पर ऐसी ओछी टिप्पणी कर दी कि किसी विपक्षी नेता ने यह बोल दिया होता तो भगवा ब्रिगेड तूफान खड़ा कर देती। लेकिन भाजपा नेता की इस टिप्पणी पर भगवा खेमे में कोई हलचल नहीं है। सरस्वती, दुर्गा और लक्ष्मी देवियों को पटाने की सलाह देने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ने देवों के देव महादेव और भगवान विष्णु को भी अपनी टिप्पणियों में नहीं बख्शा।

ई टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की जुबान एक बार फिर से फिसल गई। बंशीधर ने महिलाओं और छात्राओं के सामने कहा कि जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ। शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ। धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ। भाजपा नेता की इस टिप्पणी को सुनते ही कार्यक्रम में बैठी महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का हो गईं। कार्यक्रम में उन्होंने मां सरस्वती, दुर्गा और लक्ष्मी सहित कई देवताओं को लेकर अमर्यादित बयान दिया। बंशीधर भगत ने मंच से कहा कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है, लेकिन बालकों को भी सम्मान भी मिलना चाहिए। जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ। शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ। धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ। भगत का यह बयान सुनते ही वहां बैठी महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का रह गई। जबकि कुछ लोगों ने इस अमर्यादित टिप्पणी पर जमकर ठहाके भी लगाए।

कार्यक्रम में बंशीधर भगत की जुबान यहीं पर नहीं रुकी, बल्कि उन्होंने देवों के देव भगवान शिव और भगवान विष्णु को भी जमकर लपेटा। उन्होंने कहा एक पुरुष भगवान शिव है, जो हिमालय पर जाकर ठंड में पड़े हुए हैं। उनके सिर पर सांप बैठा हुआ है और ऊपर से गंगा का ठंडा पानी बह रहा है। वहीं दूसरी तरफ भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं। आपस में इन दोनों बेचारों की बात भी नहीं होती है।

बता दे कि बंशीधर भगत हमेशा से अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। पूर्व में भी कई ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं, जिससे उनकी और पार्टी की किरकिरी हुई है। हालिया विधानसभा चुनाव से पहले उनका एक महिला के साथ कथित अंतरंग बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। जिसको लेकर पार्टी में ही मुश्किल खड़ी हो गई थी। हालांकि इसके बाद भी भगत जातिगत समीकरणों के चलते अपना विधानसभा का चुनाव जीतने में सफल हो गए थे। लेकिन पार्टी ने उन्हें कैबिनेट में जगह न देकर केवल विधायक तक ही सीमित रखा। जबकि पिछली सरकार के दौरान भगत या तो प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान रहे या फिर कैबिनेट मंत्री बने रहे। बंशीधर भगत के इस अमर्यादित बयान पर अभी पार्टी ने पूरी तरह चुप्पी साधी हुई है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध