Champawat By Election: चम्पावत उपचुनाव में 64 फीसदी वोटर्स ने किया मतदान, कांग्रेस प्रत्याशी ने गड़बड़ी के लगाए आरोप
Champawat By Election: चम्पावत उपचुनाव में 64 फीसदी वोटर्स ने किया मतदान, कांग्रेस प्रत्याशी ने गड़बड़ी के लगाए आरोप
Champawat By Election: उत्तराखंड के चंपावत उपचुनाव में 64 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान आम तौर पर सामान्य रहा। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने प्रशासन पर भाजपा प्रत्याशी के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए धरना भी दिया। जिला प्रशासन द्वारा मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान के लिए सुबह 7:00 बजे से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लग गई थी
दोपहर तीन बजे तक 51.83 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सांय 6:00 बजे बाद तक चले मतदान में कुल 64.14 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटिंग के लिए सभी 151 मतदान केद्रों पर पहले मॉक पोल कराया गया। जिसके बाद मतदान शुरू हुआ। निर्वाचन आयोग कंट्रोल रूम के अनुसार प्रात 9:00 बजे तक 16.09, पूर्वाह्न 11:00 बजे तक 33.85, अपराह्न 1 बजे तक 45.49, 3 बजे तक 51.83 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति तक लगभग 64.14 प्रतिशत मतदान हुआ।
151 बूथों में से 76 बूथों में वेबकास्टिंग कराई गई थी। एक सखी तथा एक आदर्श बूथ बनाया गया। मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने प्रशासन पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए धरना भी दिया। जबकि प्रशासन ने आरोपों को नकार दिया है।
मुख्यमंत्री के प्रत्याशी होने के कारण चुनाव में अधिक मतदान प्रतिशत को लेकर जो अनुमान लगाए जा रहे थे, उन अनुमानों पर मतदान का प्रतिशत खरा नहीं उतरा। चम्पावत उपचुनाव का मतदान प्रतिशत बीते चार आम चुनाव की अपेक्षा कम रहा।
राज्य निर्माण के बाद चम्पावत विधानसभा के लिए वर्ष 2002 में हुए पहले चुनाव में 54.76 प्रतिशत, 2007 के विधानसभा चुनाव में 64.88, 2012 के चुनाव में 76.17, 2017 के चुनाव में 66.43 तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में 65.99 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान कराने के बाद मतदान पार्टियों द्वारा गौरल चौड़ मैदान परिसर में बनाए गए सेंटर में मशीनें जमा कराई जा रही है। जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।