Haldwani News: कार चुराकर हनीमून मनाने निकली बंटी-बबली की जोड़ी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Uttarakhand : कार चुराकर हनीमून मनाने निकली बंटी-बबली की जोड़ी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Haldwani News: उत्तराखण्ड के हल्द्वानी शहर की एक लड़की घर वालों की मर्जी के खिलाफ मुरादाबाद (यूपी) के लड़के के साथ विवाह रचाकर चोरी की कार से हनीमून मनाने निकल गयी। उधर कार चोरी की शिकायत मिलने पर जांच में जुटी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हनीमून से वापसी लौट रहे इस नवविवाहित जोड़े को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नवदंपति का यह कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल हल्द्वानी शहर के बृज विहार कॉलोनी निवासी मनीषा बिष्ट इन दिनों अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। इस सिलसिले में उसने आने-जाने के लिए अपने एक जानने वाले रिश्तेदार की आई ट्वेंटी कार ले रखी थी। 24 फरवरी को अचानक यह कार मनीषा के घर के बाहर से चोरी हो गई। जिसके बाद मनीषा ने हल्द्वानी पुलिस में कार चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन की तो बड़ा ही अजीबोगरीब मामला खुलकर सामने आया। जांच में पता चला 23 फरवरी को यानी कार चोरी होने से 1 दिन पहले मनीषा अपनी पड़ोसी मंजू के घर गई थी तो कार की चाबी वहीं भूल गई थी। उसी दिन मंजू के घर हल्द्वानी निवासी मुस्कान उर्फ जारा पहुंची तो कार की चाबी देखकर उसकी नियत डोल गयी। मुस्कान ने मंजू के घर से वह चाबी चोरी कर ली। जिसके बाद उसने यह चाबी अपने प्रेमी शादाब को सौंप दी। शादाब ने चाबी के सहारे मनीषा के घर के बाहर खड़ी कार पर रात में ही हाथ साफ कर दिया। कार हासिल होते ही मुस्कान व शादाब दोनो चोरी की कार से मुरादाबाद निकल गए।
जहां उन्होंने विवाह कर लिया। विवाह के बाद दोनों चोरी की कार से ही हनीमून के लिए निकल गए। पुलिस के अनुसार सिविल लाइन मुरादाबाद के रहने वाले शादाब अली और बनभूलपुरा निवासी मुस्कान उर्फ जारा दोनों ने घरवालों की अनुमति के बिना प्रेम विवाह करने की जिद्द पर अड़े थे। लेकिन दोनो के परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। इसीलिए दोनों के परिजनों ने इनसे अपना पल्ला झाड़ते हुए उन्हें अलग कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी प्रेम विवाह की जिद्द पर अड़े दोनो ने न केवल पहले 24 फरवरी को मनीषा की कार चोरी की बल्कि मुरादाबाद में शादी रचाने के बाद चोरी की कार से ही दोनो हनीमून मनाने भी चले गए। इधर पुलिस ने दोनों फरार प्रेमी-प्रेमिका के मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर उनकी लोकेशन ट्रेस करते हुए उनकी लोकेशन पर नजर रखनी शुरू कर दी। जैसे ही नवदंपत्ति जोड़ा हनीमून मानकर वापस हल्द्वानी की तरफ पलटा वैसे ही पहले से ही इनकी ताक में बैठी पुलिस ने इन्हें गोला पुल के पास डंपिंग जोन से कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए जोड़े को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें कार चोरी के जुर्म में जेल भेज दिया गया है।