Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Haldwani News: 48 घण्टे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया खूंखार गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस

Janjwar Desk
4 April 2022 10:12 PM IST
Haldwani News: 48 घण्टे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया यह खूंखार गुलदार, लोगो ने ली राहत की सांस
x

Haldwani News: 48 घण्टे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया यह खूंखार गुलदार, लोगो ने ली राहत की सांस

Haldwani News: बीते कई दिन से लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने खूंखार गुलदार को 48 घण्टे की मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद कर लिया गया। इस कोशिश में गुलदार मामूली तौर पर घायल भी हो गया। विभाग ने गुलदार को इलाज के लिए रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।

Haldwani News: बीते कई दिन से लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने खूंखार गुलदार को 48 घण्टे की मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद कर लिया गया। इस कोशिश में गुलदार मामूली तौर पर घायल भी हो गया। विभाग ने गुलदार को इलाज के लिए रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।

हल्द्वानी के तराई केंद्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले आनंदपुर गांव के आस-पास बीते कई दिनों से एक खूंखार गुलदार की आमद होने की वजह से ग्रामीण दहशतजदा थे। गुलदार ग्रामीणों के कई पालतू जानवरों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना चुका था। दहशत का पर्याय बने इस गुलदार को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई। तो वन विभाग की टीम कल्ड रविवार को गुलदार को पकड़ने के लिए सक्रिय हुई थी। कल सारा दिन वन विभाग की टीम गुलदार की खोज के लिए अभियान चलाती रही लेकिन उसे गुलदार की परछाई भी देखने को नहीं मिली।

आज सोमवार की सुबह से वन विभाग की टीम ने एक बार फिर पशु चिकित्सकों की टीम के साथ गुलदार की तलाश के लिए अपना अभियान शुरू किया। विभाग की टीम ने दो दिनों से जिन इलाकों में गुलदार की मौजूदगी की शिनाख्त हुई, उन स्थानों को चिन्हित कर पूरे इलाके को खंगालने का काम शुरू किया। अभियान के दौरान लोगों की भारी भीड़ मौजूद होने की वजह से विभाग को तमाम मुश्किलें भी आई। जिसके लिए विभाग ने पुलिस-प्रशासन की मदद लेकर अभियान जारी रखा। इसी बीच एक जगह छुपे गुलदार ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीम पर ही हमला कर दिया। जिसमें दो वनकर्मी सहित एक ग्रामीण पर घायल हो गए। टीम पर हमला कर लोगों को घायल करने के बाद देर शाम गुलदार एक नाले में छुप गया। जिसके बाद टीम ने नाले के दूर-दूर वनकर्मियों की तैनाती करते हुए गुलदार पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया।

गुलदार के अपनी पहुंच में आने के बाद विभाग की टीम के साथ मौजूद पशु चिकित्सकों की टीम ने ट्रेंकुलाइज गन से गुलदार को अपने निशाने पर लेते हुए उसे गन की मदद से बेहोश कर दिया।

गुलदार के बेहोश होने के कुछ देर बाद ही वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर पिंजरे में कैद कर लिया। सारा दिन चले रेस्क्यू अभियान के दौरान गुलदार भी मामूली तौर पर चोटिल हो गया। गुलदार को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसे रानीपुर रेस्क्यू सेंटर ले गयी। जहां उसका इलाज चल रहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ठीक होने के बाद गुलदार को घने जंगल में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा। दहशत की वजह बने इस गुलदार के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध