PM Modi Haldwani Visit: बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, मोदी की रैली के लिए बन्द रहेंगे इन चार शहरों के स्कूल
पीएम मोदी बोले, हमारी माताएं-बहनें और बेटियां बनीं भाजपा की जीत की सारथी
PM Modi Haldwani Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उत्तराखण्ड के हल्द्वानी शहर में कल यानी बृहस्पतिवार को होने वाली चुनावी रैली के दिन चार शहरों के स्कूल-कॉलेज बन्द रहेंगे। जिलाधिकारी ने बाकायदा इसके लिए बुधवार की शाम आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दे कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने हल्द्वानी आ रहे हैं। पीएम के इस दौरे की सफलता के लिए प्रदेश सरकार ने अपने तमाम संसाधन झौंक दिए हैं। पूर्व में हुई मोदी की रैली के बाद देहरादून में आयोजित कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में उमड़ी उम्मीद से अधिक व पीएम की रैली से ज्यादा भीड़ देखकर भाजपा दिग्गजों के माथे पर बल पड़ गए थे।
इसलिए अब प्रदेश सरकार की भरसक कोशिश है कि हल्द्वानी की मोदी रैली को राहुल गांधी की रैली से अधिक सफल न भी बनाया जाए तो कम से कम उसके समकक्ष तो हर हाल में रखा जाए। इसके लिए सरकार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताक़त झोंकी जा रही है। इसी के चलते बुधवार की शाम को नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज गबर्याल की ओर से जनपद के चार शहरों के सभी स्कूल-कॉलेज बृहस्पतिवार के दिन बन्द रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
डीएम की ओर से जारी आदेश में नैनीताल जिले के हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआं, रामनगर आदि शहरों के स्कूल-कॉलेज बन्द करने के पीछे पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में हुए फेरबदल की वजह स्कूली बसों-बच्चों को होने वाली असुविधा वजह बताया गया है।