Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Uttarakhand News : रोपवे में आई खराबी, BJP MLA समेत 40 लोगों की एक घंटे तक हवा में अटकी जिंदगी

Janjwar Desk
11 July 2022 8:05 AM IST
Uttarakhand News : रोपवे में आई खराबी, BJP MLA समेत 40 लोगों की एक घंटे तक हवा में अटकी जिंदगी
x

प्रतीकात्मक फोटो

Uttarakhand News : उउत्तराखंड के मसूरी में हिमाचल प्रदेश जैसी घटना देखने को मिली है. रविवार को सुरकंडा देवी मंदिर को जोड़ने वाला रोपवे के तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते में अटक गया है.

Uttarakhand News : उउत्तराखंड के मसूरी में हिमाचल प्रदेश जैसी घटना देखने को मिली है. रविवार को सुरकंडा देवी मंदिर को जोड़ने वाला रोपवे के तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते में अटक गया है. बीच रास्ते में रोपवे के अटकने से 40 लोगों की जिंदगियां हवा में अटकी रही हैं. इस रोपवे की यात्रा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक किशोर उपाध्याय शामिल थे. हालांकि बाद में रोपवे का संचालन शुरू कर दिया है.

मंदिर लौटते वक्त घटी घटना

बीजेपी विधायक ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब वे रोपवे से मंदिर से लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे तक हवा में लटके रहने के बाद रोपवे ट्रॉली से नीचे उतरने पर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली. उपाध्याय ने कहा कि प्रसिद्ध मंदिर के लिए रोपवे संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन सुझाव दिया कि इसकी ठीक से जांच की जानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं की जान को खतरा नहीं हो.



हिमाचल में हुई थी ऐसी घटना

टिहरी जिले में स्थित मंदिर के लिए रोपवे सेवा इस साल मई में शुरू हुई थी. इससे पहले हिमाचल प्रदेश में भी 20 जून को इस तरह की घटना देखने को मिली थी. रोपवे में दिक्कत के कारण तारों पर 8 लोगों की जान मुश्किल में पड़ गई. यात्रियों की जान बचाने के लिए दूसरी केबल कार ट्रोली ऊपर भेजी गई.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध