Uttarakhand News : रोपवे में आई खराबी, BJP MLA समेत 40 लोगों की एक घंटे तक हवा में अटकी जिंदगी
प्रतीकात्मक फोटो
Uttarakhand News : उउत्तराखंड के मसूरी में हिमाचल प्रदेश जैसी घटना देखने को मिली है. रविवार को सुरकंडा देवी मंदिर को जोड़ने वाला रोपवे के तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते में अटक गया है. बीच रास्ते में रोपवे के अटकने से 40 लोगों की जिंदगियां हवा में अटकी रही हैं. इस रोपवे की यात्रा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक किशोर उपाध्याय शामिल थे. हालांकि बाद में रोपवे का संचालन शुरू कर दिया है.
मंदिर लौटते वक्त घटी घटना
बीजेपी विधायक ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब वे रोपवे से मंदिर से लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे तक हवा में लटके रहने के बाद रोपवे ट्रॉली से नीचे उतरने पर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली. उपाध्याय ने कहा कि प्रसिद्ध मंदिर के लिए रोपवे संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है, लेकिन सुझाव दिया कि इसकी ठीक से जांच की जानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं की जान को खतरा नहीं हो.
Uttarakhand | Surkanda Devi temple ropeway was halted for 20 to 25 mins due to a technical fault in the trolley. All the passengers have come out safely and the ropeway is now running smoothly. No passenger is trapped in the trolley: Tehri Garhwal SSP Navneet Bhullar to ANI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 10, 2022
हिमाचल में हुई थी ऐसी घटना
टिहरी जिले में स्थित मंदिर के लिए रोपवे सेवा इस साल मई में शुरू हुई थी. इससे पहले हिमाचल प्रदेश में भी 20 जून को इस तरह की घटना देखने को मिली थी. रोपवे में दिक्कत के कारण तारों पर 8 लोगों की जान मुश्किल में पड़ गई. यात्रियों की जान बचाने के लिए दूसरी केबल कार ट्रोली ऊपर भेजी गई.