Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Uttarakhand News: यूपी पुलिस के दर्जन भर पुलिसकर्मियों पर उत्तराखंड में दर्ज हत्या का मुकदमा, कुंडा बना पुलिस छावनी, पुलिस फायरिंग में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत का मामला

Janjwar Desk
13 Oct 2022 3:16 PM IST
Uttarakhand News: यूपी पुलिस के दर्जन भर पुलिसकर्मियों पर उत्तराखंड में दर्ज हत्या का मुकदमा, कुंडा बना पुलिस छावनी, पुलिस फायरिंग में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत का मामला
x
Uttarakhand News। बुधवार की रात के अंधेरे में यूपी से उत्तराखंड की सीमा में घुसकर ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत की हत्या के मामले में यूपी पुलिस के दर्जन भर पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है।

Uttarakhand News। बुधवार की रात के अंधेरे में यूपी से उत्तराखंड की सीमा में घुसकर ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत की हत्या के मामले में यूपी पुलिस के दर्जन भर पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। कुंडा थाना क्षेत्रांर्गत हुई संवेदनशील घटना के बाद एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा समस्त पुलिस फोर्स को ब्रीफ करने के बाद मौके पर पीएसी, क्यूआरटी, फायर सर्विस, दंगा नियंत्रण दल व रेगुलर पुलिस का भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।


यूपी पुलिस द्वारा उत्तराखंड में घुसकर की गई हत्या के मूल में एक इनामी खनन कारोबारी को पकड़ने की वजह सामने आई है। यूपी पुलिस के अनुसार ठाकुरद्वारा एसडीएम परमानंद सिंह आदि के साथ अभद्र व्यवहार कर डंपर छीन ले जाने के मामले में वांछित पचास हजार रुपये के इनामी जफर अली की लोकेशन के आधार पर ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के 10 जवान जफर को पकड़ने के लिए निकल पड़े। पुलिस को आता देख जफर अपने साथियों के साथ उत्तराखंड की ओर भाग गया। बताया गया है कि सभी बदमाश भागकर थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में भाजपा के ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर में घुस गए।

यूपी पुलिस का इल्जाम है कि यहां इन्होंने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव शुरु कर दिया। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरु कर दी। बताया जाता है कि इसी गोलीबारी में पुलिस की ओर से निकली एक गोली ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख की पत्नी गुरमीत कौर को भी लगी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। गुरमीत की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने यूपी पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों को घेर कर उनके हथियार छीनकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद उन्हें मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल को सौंप दिया गया।


इधर गोलीबारी में घायल हुई गुरजीत कौर की इलाज के दौरान मौत के बाद भड़के लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक जसपुर डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, जसपुर विधायक आदेश चौहान सहित भाजपा के कई नेता मौके पर पहुंच गये। एसपी चंद्रमोहन सिंह और एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने जाम खुलवाने की काफी कोशिश की लेकिन लोग वहीं बैठे रहे। जिसके बाद डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के निर्देश पर पुलिस ने ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की तहरीर के आधार पर ठाकुरद्वारा पुलिस के 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 452, 504 एवं 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया तो लोगों ने हाइवे से जाम खोला।


घटना की बाबत मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर का कहना है कि दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो सिपाही गोली लगने से घायल हो गए, जबकि पथराव में 3 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें लगी हैं। माथुर के अनुसार कुंडा में हुए हमले में एसओजी के सिपाही राहुल सिंह, शिव कुमार, सुमित राठी, संगम और अनिल कुमार घायल हो गये हैं। ठाकुरद्वारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को भी गोली लगी है। घायलों का मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमें शिव कुमार और राहुल सिंह को गाली लगी है और उनकी हालत गंभीर है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध

    News Hub