Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Uttarakhand News: डेढ़ दर्जन गाड़ियों में आग लगाई, पुलिस हिरासत में बोला आरोपी "पूरा देहरादून फूंक दूंगा !"

Janjwar Desk
20 Feb 2022 10:54 PM IST
Uttarakhand News: डेढ़ दर्जन गाड़ियों में आग लगाई, पुलिस हिरासत में बोला आरोपी पूरा देहरादून फूंक दूंगा !
x

Uttarakhand News: डेढ़ दर्जन गाड़ियों में आग लगाई, पुलिस हिरासत में बोला आरोपी "पूरा देहरादून फूंक दूंगा !"

Uttarakhand News: नशेड़ी की हरकतों से खफा मायके गयी पत्नी लाख गुहार लगाने के बाद भी वापस न आई तो नशेड़ी में देहरादून शहर में ही आग लगा दी। पुलिस हिरासत में भी नशेड़ी देहरादून फूंक देने की धमकी देता रहा।

घटनाक्रम तब शुरू हुआ जब देहरादून में बीती रात विभिन्न स्थानों पर करीब डेढ़ दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसे लेकर सनसनी फैल गई। साथ ही लोग ये सवाल भी पूछने लगे कि आखिरकार क्यों किसी ने इतने वाहनों को आग के हवाले कर दिया। रविवार की सुबह इस मामले में परवेज नाम के व्यक्ति ने पटेलनगर थाने में सूचना देते हुए बताया कि पिछली रात लगभग डेढ़ बजे उसकी गद्दों की दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। इसी बीच चौकी आईएसबीटी के पास मुस्कान चौक पर एक टायर की दुकान में आग की सूचना पुलिस को मिली। फिर देखते ही देखते पुलिस को इस रात शहर के कई स्थानों से कई बाइक भी जलाने की सूचना पुलिस को मिलनी शुरू होने लगी।

देहरादून शहर में सर्दियों के दिनों में एक साथ इतनी जगहों पर एक ही रात में हुई आगजनी की घटनाओं से पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस का पूरा अमला घटना की तफ्तीश करते हुए इसके खुलासे के लिए सभी घटनास्थलों के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गया। जिसके बाद रविवार की देर शाम करीब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की गिरफ्त में आये इरफान (35 वर्ष) पुत्र लतीफ अहमद निवासी ब्राह्मणवाला मेहबूब कालोनी कोतवाली पटेलनगर देहरादून ने बताया कि उसका उसकी पत्नी के साथ पिछले साल से विवाद चल रहा है।पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ अपने मायके मेरठ में रह रही है। वह दो तीन बार उसे लेने भी जा चुका है। पिछली रात उसकी पत्नी से उसकी फोन पर बातचीत हुई। जिसमें उसने वापस लौटने से मना कर दिया। पत्नी के वापस न आने पर वह गुस्से में घर से बैग लेकर निकल गया और आईएसबीटी के पास मुस्कान चौक पर टायरों की दुकान में आग लगा दी। उसके बाद क्लेमन्टाउन क्षेत्र में उसने बाइकों में आग लगाई। फिर वह रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां रेलवे स्टेशन के आसपास भी कई बाइकों में आग लगाकर वह वापस लौटकर यह ब्राह्मणवाला आया। जहां पर उसने फिर कई बाइक में आग लगाई। साथ ही तथा एक सोफे की दुकान में भी आग लगाई।

पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद भी इरफान देहरादून में आग लगाने की धमकी देता रहा। पुलिस के मुताबिक इरफान नशे का आदी है। वह नशे की कैप्सूल खाता है। उसकी नशे की आदत से परेशान होकर ही पत्नी उसे छोड़ कर गई है। जिसकी वापसी की उम्मीद छोड़कर वह देहरादून के कई हिस्सों में आगजनी कर चुका था। पुलिस ने इरफान के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे सोमवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध