उत्तराखंड

Uttarakhand News: BJP की "विजय संकल्प यात्रा" से लौट रहे दो कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Janjwar Desk
1 Jan 2022 6:16 PM GMT
Uttarakhand News: BJP की विजय संकल्प यात्रा से लौट रहे दो कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
x
Uttarakhand News: चुनाव अभियान के तौर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही "विजय संकल्प यात्रा" पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गई। यात्रा से वापस लौट रहे इन कार्यकर्ताओं की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

Uttarakhand News: चुनाव अभियान के तौर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही "विजय संकल्प यात्रा" पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गई। यात्रा से वापस लौट रहे इन कार्यकर्ताओं की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले इस विजय संकल्प यात्रा का शनिवार को हल्द्वानी से कालाढूंगी होते हुए रामनगर आने का कार्यक्रम था। जिसमें कमोला (कालाढूंगी) निवासी कोटाबाग मण्डल महामंत्री जगदीश गुर्रो (40) व मंडल मंत्री सुमित चौहान (35) भी शामिल हुए थे। बैलपड़ाव तक यात्रा पहुंचाने के बाद दोनों कार्यकर्ता अपनी कार से अपने घर कमोला वापसी कर रहे थे। जैसे ही यह लोग अपने घर के नजदीक पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रही रोडवेज की बस ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी।

जिससे सुमित चौहान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि जगदीश गुर्रो ने हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। इस घटना के बाद रोडवेज चालक बस छोड़कर भाग निकला।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध