Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड

Uttarkashi Bus Accident: उत्तरकाशी हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 26, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तराखंड के लिए रवाना

Janjwar Desk
5 Jun 2022 11:48 PM IST
Uttarkashi Bus Accident: उत्तरकाशी हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 26, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तराखंड के लिए रवाना
x

Uttarkashi Bus Accident: उत्तरकाशी हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 26, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तराखंड के लिए रवाना

Uttarkashi Bus Accident: रविवार की शाम मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों से भरी बस उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री हाइवे से खाई में गिरने की वजह से हुई मौतों की संख्या 26 पहुंच गई है। हादसे की भयावहता को देखते हुए एमपी के मुख्यमंत्री उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुके हैं।

Uttarkashi Bus Accident: रविवार की शाम मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों से भरी बस उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री हाइवे से खाई में गिरने की वजह से हुई मौतों की संख्या 26 पहुंच गई है। हादसे की भयावहता को देखते हुए एमपी के मुख्यमंत्री उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुके हैं।

बता दें कि यमुनोत्री हाइवे पर रविवार शाम सात बजे डामटा के पास एक बस के गहरी खाई में गिर गई थी। हरिद्वार से चली यह बस मध्य प्रदेश के 28 तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही थी। ताजा खबर के अनुसार इस हादसे में अभी तक 26 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। चालक समेत चार गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को डामटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का प्रथमदृष्टया कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है। हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा और राजस्व विभाग की टीमों रेस्क्यू शुरू किया।

पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि बस में चालक समेत 30 लोग सवार थे। घटना में 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। थाना पुरोला के थानाध्यक्ष ने बताया कि वह स्वयं घटना स्थल पर हैं। बस डेढ़ सौ से दो सौ मीटर गहरी खाई में गिरी, जिसके परखच्चे उड़ गए। 26 यात्रियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। बस में कुल 28 यात्री थे। गहरी खाई और अंधेरे की वजह से शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कत हो रही है। अभी सिर्फ दो शव ही सड़क तक पहुंचाए गए हैं।

डामटा के पास यात्रियों की बस ऐसे निर्जन स्थान पर खाई में गिरी थी कि कोई इनकी चीख पुकार सुनने वाला तक मौजूद नहीं था। यहां से गुजर रहे दूसरे वाहनों के यात्रियों को जब हादसे का पता चला तो इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां पर दो से तीन गाड़ियां आराम से पास हो सकती हैं। इसलिए समझा जा रहा है कि शाम की धुंधली रोशनी में संभवत: ओवरस्पीड के कारण यह हादसा हुआ होगा।

दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना से संबंधित राहत अभियान का जायजा लेने रात में ही देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं। हादसे के बाद एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान इस हादसे पर दुख जताते हुए उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज के साथ स्थानीय मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह और मध्य प्रदेश शासन के चार वरिष्ठ अधिकारी भी उत्तराखंड आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज रात में देहरादून में रेस्क्यू और घायलों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके बाद वह सुबह होते ही उत्तरकाशी जिले में स्थित घटनास्थल के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध