Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Varun Gandhi On Inflation : जनता को राहत देने के समय उन्हें किया जा रहा आहत, वरुण गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

Janjwar Desk
18 July 2022 11:30 AM GMT
Varun Gandhi On Inflation : जनता को राहत देने के समय उन्हें किया जा रहा आहत, वरूण गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
x

Varun Gandhi On Inflation : जनता को राहत देने के समय उन्हें किया जा रहा आहत, वरूण गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने दूध और दही सहित खाद्य वस्तुओं को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने को लेकर आज सोमवार को अपनी ही पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि जनता को जब राहत देने का समय है, तब उन्हें आहत किया जा रहा है...

Varun Gandhi On Inflation : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने दूध और दही सहित खाद्य वस्तुओं को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने को लेकर आज सोमवार को अपनी ही पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि जनता को जब 'राहत' देने का समय है, तब उन्हें 'आहत' किया जा रहा है।

वरुण गांधी ने ट्वीट कर साधा निशाना

बता दें कि भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा की 'आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे उत्पादों पर जीएसटी लागू है। रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यम वर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा।'

बीजेपी के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi On Inflation) ने पार्टी लाइन से अलग राह पकड़ते हुए लिखा कि 'जब 'राहत' देने का वक्त था, तब हम 'आहत' कर रहे हैं।'

फैसले के बाद कई खाद्य वस्तुएं हुई महंगी

बता दें कि जीएसटी परिषद के फैसले लागू होने के बाद आज सोमवार से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गई हैं। इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं। इन पर 5 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। इसी तरह 5000 रुपए से अधिक किराए वाले अस्पताल के कमरों पर भी जीएसटी देना होगा। इसके अलावा 1000 रुपए प्रतिदिन से कम किराए वाले होटल के कमरों पर 12 प्रतिशत की दर से कर लगाने की बात कही गई है।

Next Story

विविध