Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

WhatsApp Update: अब एक से ज्यादा ग्रुप में फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे संदेश, वॉट्सऐप लगाने जा रहा नई लिमिट, जानिए कैसे?

Janjwar Desk
5 April 2022 3:39 PM IST
WhatsApp Update: अब एक से ज्यादा ग्रुप में फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे संदेश, वॉट्सऐप लगाने जा रहा नई लिमिट, जानिए कैसे?
x
WhatsApp Update: WhatsApp ने लेटेस्ट अपडेट के जरिए अपने ‘फॉरवर्डेड’ मैसेज नियमों में बदलाव किया है। नए बदलाव के बाद अब आप व्हाट्सएप फॉरवर्डेड मैसेज एक बार में सिर्फ एक ही ग्रुप में भेज सकेंगे।

WhatsApp Update: WhatsApp ने लेटेस्ट अपडेट के जरिए अपने 'फॉरवर्डेड' मैसेज नियमों में बदलाव किया है। नए बदलाव के बाद अब आप व्हाट्सएप फॉरवर्डेड मैसेज एक बार में सिर्फ एक ही ग्रुप में भेज सकेंगे। माना जा रहा है कि तेजी से फैल रही फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग एप ने यह फैसला लिया है। हालांकि, फिलहाल यह अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस बीटा तक ही सीमित है।

WABetaInfo की ताजा रिपोर्ट में इस नए अपडेट की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया नियम एंड्रॉइड 2.22.7.2 के लिए व्हाट्सएप बीटा और आईफोन 22.7.0.76 वर्जन के लिए व्हाट्सएप बीटा पर लगाया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नए अपडेट के बाद यह फीचर कैसे काम करेगा।

इसमें जैसे ही आप व्हाट्सएप फॉरवर्डेड मैसेज को एक से ज्यादा ग्रुप में भेजने की कोशिश करेंगे तो आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा। इस पॉप-अप पर लिखा होगा कि आप एक बार में केवल एक ही ग्रुप को फॉरवर्डेड मैसेज भेज पाएंगे। यदि आप एक से अधिक समूहों को संदेश भेजना चाहते हैं, तो आपको हर बार इसे अलग से चुनना होगा। फिलहाल यह नया अपडेट बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में यह नियम सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। आपको बता दें, साल 2018 में WhatsApp Forwarded Message के नियमों के तहत आप एक बार में सिर्फ पांच चैट में ही फॉरवर्ड मैसेज भेज सकते थे.

दरअसल वाट्सऐप पर यूजर्स वायरल मैसेज को कई सारे ग्रुप चैट में फॉरवर्ड कर देते हैं. लेकिन अब वाट्सऐप की तरफ से पहले से ही एक अलर्ट मैसेज दिखाई देने लगेगा. इसमें लिखा होगा कि 'फॉरवर्डेड मैसेज केवल एक ग्रुप को भेजा जा सकता है'. फिलहाल यूजर्स के लिए खुली छूट है कि वो वायरल मैसेज को कितने भी ग्रुप्स में सेंड कर सकेंगे. लेकिन अब वाट्सऐप अपने यूजर्स के मैसेज फॉरवर्ड करने के प्रोसेस को और ज्यादा मुश्किल बनाने की प्लानिंग कर रहा है.

मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप पर गलत मैसेद वायरल न हो, उसके लिए यूजर्स को अपने फॉरवर्ड मैसेज को रिव्यू करने और गलत मैसेज के प्रसार को स्वचालित रूप से सीमित करने की जरूरत होगी. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (End-to-end-encyption) वाट्सऐप का एक फीचर है. वाट्सऐप ऐप को बिना पुश किए उसके दुरुपयोग को रोकने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जो इस वक्त रोलआउट बीटा में है.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध