रिहायशी काॅलोनी में पहुंचा हाथियों का झुंड तो लोगों की अटकी सांसें, घंटों रहे घरों में कैद, राजाजी नेशनल पार्क का है मामला
रिहायशी काॅलोनी में पहुंचा हाथियों का झुंड तो लोगों की अटकी सांसें, घंटों रहे घरों में कैद, राजाजी नेशनल पार्क का है मामला
Haridwar news : उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून जिले में पड़ने वाला राजाजी नेशनल पार्क हाथियों की बड़ी पनाहगाह मानी जाती है। जंगल से निकलकर इन हाथियों का गांवों में आकर उत्पात करने का सिलसिला भी लगा रहता है, लेकिन अब इनका रुख शहरों में भी होने लगा है।
ताजा मामला हरिद्वार के जगजीतपुर इलाके का है, जब हाथियों का एक झुंड जंगल से निकलकर एक रिहायशी कॉलोनी में आ धमका। संता एनक्लेव नाम की इस कॉलोनी में तीन जंगली हाथियों के इस झुंड के घुस आने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। हाथियों को देखकर घबराए लोग अपने घरों में कैद हो गए। अलबत्ता अपनी मस्ती में घूमते इन हाथियों ने कॉलोनी में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
कॉलोनीवासियों ने इसकी सूचना जब वन विभाग को दी तो खबर मिलने पर हरिद्वार वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम ने फायर करते हुए शोर शराबा मचाकर तीनों हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया। हाथियों की कॉलोनी में चहलकदमी का वहीं के एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले में संता एनक्लेव के स्थानीय लोगों का कहना है कि संता एनक्लेव जगजीतपुर कनखल हरिद्वार निकट शिवडेल स्कूल नहर वाली रोड पर आए दिन हाथियों का झुंड कॉलोनी से गुजरता रहता है। हाथियों की इस आवाजाही से संता एनक्लेव और आसपास के लोगों में भय का माहौल है। हाथियों के झुंड ने अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। लेकिन हाथी कब गुस्सैल होकर कॉलोनी में उत्पात मचाने पर उतारू हो जाएं, कोई नहीं जानता। खतरे के बावजूद राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से क्षेत्र में वनकर्मियों की नियमित गश्त की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।