Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Miss World 2021: कौन हैं मनसा वाराणसी जो Miss World 2021 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व?

Janjwar Desk
16 Dec 2021 9:02 PM IST
Miss World 2021: कौन हैं मनसा वाराणसी जो Miss World 2021 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व?
x

Miss World 2021: कौन हैं मनसा वाराणसी जो Miss World 2021 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व?

Miss World 2021 Manasa Varanasi Biography In Hindi: हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu), 21 साल के लंबे इंतज़ार के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भारत लेकर लौटेंगी. हरनाज़ की जीत के बाद देशवासियों की निगाहें मनसा वाराणसी (Manasa Varanasi) पर टिकी हुई हैं.

Miss World 2021 Manasa Varanasi Biography In Hindi: हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu), 21 साल के लंबे इंतज़ार के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भारत लेकर लौटेंगी. हरनाज़ की जीत के बाद देशवासियों की निगाहें मनसा वाराणसी (Manasa Varanasi) पर टिकी हुई हैं. मनसा वाराणसी मिस वर्ल्ड 2021 ब्यूटी पैजेंट (Miss World 2021 Beauty Pageant) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. ये प्रतियोगिता 16 दिसंबर को होने वाली है. आइये इस लेख में हम मानसा वाराणसी के जीवन के रोचक पहलुओं को जानते हैं.

मानसा वाराणसी मानसा (Manasa Varanasi) का जन्म

मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) का जन्म 1997 में हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ था। वह पेशे से एक इंजीनियर है, एक निजी कंपनी में एक वित्तीय सूचना विनियमन विश्लेषक के रूप में काम करती है और अपनी टीम के साथियों के साथ वित्त जगत का आनंद लेती है।

मानसा (Manasa Varanasi) बचपन में बहुत शर्मीली थी

मानसा (Manasa Varanasi) बचपन में बहुत शर्मीली लड़की थी, जो सबके सामने अपनी बात कहने में झिझकती थी। वह अपने जीवन में अपनी सफलता का श्रेय तीन लोगों को देती हैं जो उनकी माँ, दादी और बहन हैं। इन तीनों ने हमेशा उनके सभी कार्यों में मानसा का समर्थन किया और उन्हें अपने जीवन में कुछ करने के लिए प्रेरित किया।

मानसा (Manasa Varanasi) का फेवरेट शहर हैदराबाद है

मानसा (Manasa Varanasi) का फेवरेट शहर हैदराबाद है, जहाँ उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ली और अपने जीवन के बहुमूल्य 8 साल बिताये है। मानसा ने अपने स्कूल के वर्षों के दौरान भरतनाट्यम और संगीथम में नृत्य प्रशिक्षण लिया।

मानसा (Manasa Varanasi) शास्त्रीय नृत्य में निपुण हैं

मानसा (Manasa Varanasi) बताती है कि वह अपनी बात व्यक्त करने के लिए भरतनाट्यम का सहारा लेती है। वह शास्त्रीय नृत्य में निपुण हैं। पढ़ाई में अच्छी होने के कारण, उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और अपनी बीटेक की डिग्री पूरी की। बीटेक करने के बाद, वह एक निजी कंपनी में वित्त के पद पर काम कर रही है।

मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने पढाई हैदराबाद-मलेशिया से की

मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने अपने पढाई की शुरुआत हैदराबाद से की उसके बाद वह मलेशिया चली गयी। जहाँ उन्होंने अपनी हाई स्कूल डिप्लोमा की परीक्षा ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल कुआलालम्पुर, कैंपस, मलेशिया से पास की और उसके बाद 2018 में हैदराबाद के प्रतिष्ठित वासवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से B.tech (कंप्यूटर साइंस) में अपनी डिग्री पूरी की।

मानसा (Manasa Varanasi) ने अपने इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई के दौरान कई अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लिया, वह अपने कॉलेज के संगीत बैंड की एक मुख्य सदस्य थीं, जो नृत्य में माहिर थीं, उनके कॉलेज के संगीत बैंड का नाम " नौ दिन" था और उनके सभी बैंड दोस्तों ने उन्हें एडेल ऑफ़ द बैंड कहकर बुलाते थे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध