Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

दुनिया के टॉप 21 प्रदूषित शहर भारत में, गाजियाबाद नंबर 1

Janjwar Team
26 Feb 2020 4:21 AM GMT
दुनिया के टॉप 21 प्रदूषित शहर भारत में, गाजियाबाद नंबर 1
x

नयी रिपोर्ट और पिछले एक साल पहले जारी रिपोर्ट में इस प्रवृत्ति को प्रतिबिंबित किया गया है कि घरेलू और कृषि बायोमास जलाना कम हो रहा है, लेकिन जीवाश्म ईंधन की खपत बहुत अधिक है....

जनज्वार। दुनिया के सबसे प्रदूषित राजधानी शहरों की सूची में दिल्ली सबसे ऊपर है। एक नई रिपोर्ट यह भी सामने आई है कि दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में से 21 भारत में हैं। आईक्यू एयर द्वारा संकलित वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है, इसके बाद चीन में हॉटन, पाकिस्तान में गुजरांवाला व फैसलाबाद और फिर पांचवें स्थान पर दिल्ली है।

दुनिया के तीस सबसे प्रदूषित शहर में जिन 21 भारतीय शहरों का जिक्र है। उनका क्रम इस प्रकार से है- गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, बंधवाड़ी, लखनऊ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बागपत, जींद, फरीदाबाद, कोरोट, भिवाड़ी , पटना, पलवल, मुजफ्फरपुर, हिसार, कुटेल, जोधपुर और मुरादाबाद।

संबंधित खबर : जजों को बढ़ना होगा तल्ख टिप्पणी से आगे सख्त सजा की तरफ, तभी होगा वायु प्रदूषण पर नियंत्रण

देशवार आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों पाकिस्तान, मंगोलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के साथ ही पांचवें स्थान पर है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है कि भारतीय शहरों ने पिछले साल से सुधार दिखाया है।

स्तर पर हवा की गुणवत्ता के बारे में सूचना देने वाली टेक कंपनी आइक्यू एयर के सीईओ फ्रैंक हैम्स ने कहा, 'कोरोनावायरस अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में हावी है, एक साइलेंट किलर जो एक साल में लगभग सात मिलियन से अधिक मौतों में योगदान दे रहा है, वो वायु प्रदूषण है। दुनिया के बड़े हिस्से में हवा की गुणवत्ता के आंकड़ों का अंतर एक गंभीर समस्या है, क्योंकि जो नहीं मापा जाता है उसे प्रबंधित नहीं किया जा सकता है।

न्होंने आगे कहा, 'जिन क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता की जानकारी का अभाव है, उनमें अक्सर दुनिया के सबसे गंभीर वायु प्रदूषण में से कुछ का अनुमान लगाया जाता है, जिससे बड़ी आबादी जोखिम में पड़ती है। विश्व स्तर पर सार्वजनिक निगरानी डेटा बढ़ाना, वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सूचित नीतियों को लागू करने के लिए नागरिकों और सरकारों को सशक्त बनाने का अवसर प्रस्तुत करता है।'

ग्रीनपीस इंडिया के वरिष्ठ प्रचारक अविनाश चंचल ने रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए जा रहे कदम पर्याप्त नहीं हैं। चंचल ने कहा कि दिल्ली में सड़कों को बाईपास करने, बदरपुर पावर प्लांट को बंद करने, उद्योगों को पीएनजी और बीएस VI शासनादेश में स्थानांतरित किए जाने के परिणामस्वरूप वार्षिक औसत आधार पर प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। बाजार में मंदी जारी है लेकिन विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट ने संकेत दिए हैं कि उठाए गए कदम पर्याप्त नहीं हैं।

कहा कि नयी रिपोर्ट और पिछले एक साल पहले जारी रिपोर्ट में इस प्रवृत्ति को प्रतिबिंबित किया गया है कि घरेलू और कृषि बायोमास जलाना कम हो रहा है, लेकिन जीवाश्म ईंधन की खपत बहुत अधिक है।

संबंधित खबर : वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा मौतें भारत में औसत उम्र हुई ढाई वर्ष कम, पर मोदी के मंत्री बोले वायु प्रदूषण से मौत तो दूर कोई बीमार तक नहीं होता

न्होंने कहा कि पावर प्लांटों ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन यूनिट्स को स्थापित करने की समय सीमा का पालन नहीं किया है और निजी वाहनों के उपयोग पर निर्भरता को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि ये तथ्य पब्लिक डोमेन में हैं, मीडिया नियमित रूप से इसके बारे में रिपोर्ट करता है और जनता भी जागरूक है। अब जवाबदेही तय करने की जिम्मेदारी सरकार के पास है।

Next Story