Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

योगी के मंत्री को बलात्कार में नजर आता है अलग-अलग नेचर

Prema Negi
9 Jun 2019 2:49 PM GMT
योगी के मंत्री को बलात्कार में नजर आता है अलग-अलग नेचर
x

योगी के मंत्री महोदय के लिए रेप सिर्फ नाबालिग के साथ होने वाली घटना है, बाकी मामलों में वह बलात्कार को बलात्कार नहीं मानते बल्कि उसका नेचर तय करते हैं...

जनज्वार। भाजपा नेताओं और मंत्रियों का विवादों से लगता है चोली—-दामन का साथ है। अलीगढ़ कांड में 3 साल की बच्ची ट्विंकल की नृशंस हत्या पर दिये योगी के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही की बयानबाजी 'यह एक छोटी सी घटना है' को लोग भूले नहीं थे कि अब एक और भाजपा मंत्री ने यह कहकर बवाल मचा दिया है कि हर रेप का अलग-अलग नेचर होता है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बलात्कार पर उलटबयानी की है। गोंडा में विकास समीक्षा व बीजेपी संगठन की एक बैठक में बोलते हुए योगी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बलात्कार की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर कहा, 'रेप का नेचर होता है, अब जैसे अगर कोई नाबालिग लड़की है, उसके साथ रेप हुआ है तो उसको तो हम रेप मानेंगे, लेकिन कहीं-कहीं पर ये भी सुनने में आता है कि विवाहित महिला है, उम्र 30-35 साल है। उसके साथ भी रेप हुआ! इस तरीके की तमाम घटनाएं होती हैं। 7-8 साल से प्रेम प्रपंच चल रहा है, ऐसे में रेप का अलग नेचर होता है।'



यानी मंत्री महोदय के लिए रेप सिर्फ नाबालिग के साथ होने वाली घटना है, बाकी मामलों में वह बलात्कार को बलात्कार नहीं मानते बल्कि उसका नेचर तय करते हैं। पहले से ही अलीगढ़ में मासूम बच्ची की नृशंस हत्या के बाद गुस्साये लोगों में उपेंद्र तिवारी की इस बयानबाजी के बाद आक्रोश बढ़ गया है।

गौरतलब है कि अलीगढ़ में मासूम ट्विंकल हत्याकांड में अब तक पुलिस 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें हत्या के मुख्य आरोपी की पत्नी भी शामिल है। ट्विंकल हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है। इस मामले में जांच में लापरवाही बरतने के लिए एक इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता रिचा सिंह ने इसका विरोध करते हुए ट्वीट किया है, 'महिलाओं के लिये ये अमर्यादित भाषा उपेंद्र तिवारी की नहीं बल्कि बीजेपी की महिलाओं के प्रति सोच है, जो उसके सभी नेता अपने आकाओं का अनुसरण करते हुए पालन करते हैं। शर्म करो। महिलाओं का अपमान आपकी लंका को ध्वस्त कर देगा।'

सोशल मीडिया पर उपेंद्र तिवारी के इस बयान के खिलाफ उबाल आ गया है। लोग उन्हें तुरंत बर्खास्त किए जाने की मांग कर रहे हैं। ट्वीटर पर इसका जवाब देते हुए आकांक्षा लिखती हैं, 'मंत्री जी आसपास कोई सूखा कुआं हो तो बिना देरी किए छलांग लगा दो। औरतों और देश पर अहसान होगा!'

वहीं अंसार इमरान एसआर कहते हैं, 'अपनी घर की माँ बेटी बहन के साथ जब कुछ होगा न तो यही जवाब देना बेटा भूलना नहीं वरना हुम् लोग है याद दिलाने को।' पंकज चौधरी ने ट्वीट किया है, 'नाना प्रकार के बालात्कार होते हैं.... मंत्री जी काफी अनुभवी हैं... शोध ही कर रखा है...'

Next Story

विविध