Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक 60 की उम्र में बने दूल्हा, दोस्त के साथ रचाई शादी

Ragib Asim
9 March 2020 6:56 AM GMT
कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक 60 की उम्र में बने दूल्हा, दोस्त के साथ रचाई शादी
x

जनज्वार। जनज्वार। कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक ने 60 साल की उम्र में अपनी पुरानी दोस्त रवीना खुराना से पांच सितारा होटल में आयोजित एक निजी समारोह में विवाह कर लिया। कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

संबंधित खबर : पटना में बच्चा चोरी की अफवाह पर विक्षिप्त की मॉब लिंचिंग, छुड़ाने आये पुलिसकर्मियों को भी पीटा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने भी विवाह कार्यक्रम में शिरकत की। कांग्रेस के प्रमुख दलित चेहरों में से एक मुकुल वासनिक महाराष्ट्र के प्रमुख नेता बालकृष्ण के बेटे हैं। सोशल मीडिया पर अशोक गेहलोत ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, "मुकुल वासनिक जी और रवीना खुराना जी को एक जोड़े के रूप में एक साथ इस नई यात्रा के लिए हृदय से शुभकामनाएं। आने वाले साल आपकी जिंदगी के सबसे खुशनुमा साल साबित हों, खुश रहें।"

संबंधित खबर : दिल्ली के शाहीन बाग में जामिया जैसा गोलीकांड, हमलावर बोला हमारे देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, "मैं और नाजनीन (पत्नी) नए शादीशुदा जोड़े मुकुल वासनिक और रवीना खुराना को नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाई देता हूं। मुकुल वासनिक से मेरी पहली मुलाकात साल 1984 और रवीना से 1985 में वर्ल्ड फेस्टिवल ऑफ यूथ ऐंड स्टूडेंट्स के दौरान मॉस्को में हुई थी। मैं दोनों के लिए बहुत खुश हूं। उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।" गौरतलब है कि अभी तक अविवाहित रहे मुकुल वासनिक का नाम पिछले साल अगस्त में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए सामने आया था।

Ragib Asim

Ragib Asim

    Next Story

    विविध