कोरोना से तड़पता देश और बिहार में हो रही है पकड़उआ विवाह, पिता-पुत्र का किडनैप कर हुई शादी
देश कोरोना से कराह रहा है. लॉकडाउन लगा पड़ा है वहीं बिहार में पकड़ कर ज़बरदस्ती एक लड़के की शादी भी करवा दी गई...
जनज्वार। देश कोरोना से कराह रहा है. लॉकडाउन लगा पड़ा है वहीं बिहार में पकड़ कर ज़बरदस्ती एक लड़के की शादी भी करवा दी गई. मामला राज्य के वैशाली ज़िले का है. जहां जंदाहा सरकारी अस्पताल के समीप से एक बोलेरो पर हथियार से लैस आधा दर्जन लोगों ने शादी की नीयत से एक लड़के एवं उसके पिता को अगवा कर लिया और समस्तीपुर जिले में ले जाकर जबरन लड़के की शादी करा दी.
शादी होने के पश्चात पिता मौका पाकर भाग निकला और उसने जंदाहा थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. 28 मार्च की घटना है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. शादी के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा रोता-बिलखता रह गया और मंडप पर उसकी शादी जबरन करा दी गई.
#बिहार में एक तरफ तो है #corona का कहर। इस बीच वैशाली जिले के एक लड़के का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया और समस्तीपुर ले जाकर जबरन शादी यानि पकडुआ ब्याह कर दिया गया। दूल्हा रोता रहा....#bihar #corona #पकडुआशादी #जबड़ियाजोड़ी pic.twitter.com/u8d3n6DUof
— kajal lall (@lallkajal) March 28, 2020
बिहार में पकड़उआ शादी का चलन है. शादी में दहेज की मांग इसकी एक मुख्य वजह है. बड़ी संख्या में आर्थिक तौर से कमज़ोर परिवार अपने बेटियों की शादी इस तरह से करते हैं हालंकी वक़्त के साथ ये कम हो गया है लेकिन इस माहौल में पकड़कर शादी करवाने के मामले में सबके कान खड़े कर दिए हैं. इस मामले में दूल्हा पक्ष ने पुलिस में शिकायत भी की है.