- Home
- /
- सिक्योरिटी
- /
- जनस्वास्थ्य पर...
जनस्वास्थ्य पर 'पीएमएफ' का दिल्ली में कार्यक्रम, डॉक्टर एके अरुण ने किए स्वास्थ्य घोटाले से जुड़े कई खुलासे
देखिए कैसे मुनाफाखोर कंपनियां और सरकारें मिलकर जनता के जीवन और ईलाज दोनों से खेलकर उन्हें लूट रही हैं...
जनज्वार। थोड़ा लंबा है वीडियो पर जरूर सुनिए, क्योंकि यह किसी टीवी चैनल के डिबेट या अखबार में नहीं मिलेगा। आप अगर एक बार इत्मीनान से सुन पाएंगे तो आपको पता चल सकेगा कि ज्ञान, स्वास्थ्य और जीवन की बुनियादी जानकारी से आप कितनी दूर और कितने पास हैं।
'जन स्वास्थ्य चेतना, जरूरत और रास्ते' विषय पर दिल्ली के गांधी पीस फाउंडेशन में 5 मई को एक संगोष्ठी रखी गयी। आयोजन प्रोग्रेसिव मेडिकोज फोरम 'पीएमएफ' की ओर किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सक राम प्रकाश अनंत, वरिष्ठ साहित्यकार पंकज बिष्ट, आंदोलनकारी हेमलता, डॉक्टर एके अरुण समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और मजदूर मौजूद थे।
कार्यक्रम में डॉक्टर एके अरुण ने जनस्वास्थ्य के रास्ते में कठिनाइयों पर विचारोत्तेजक बातें रखीं और बताया कि कैसे मुनाफाखोर कंपनियां और सरकारें मिलकर जनता के जीवन और ईलाज दोनों से खेल व लूट रही हैं।
कार्यक्रम में प्रोग्रेसिव मेडिकोज फोरम ने जनस्वास्थ्य पर केंद्रित एक वेबसाइट शुरू करने की घोषणा की और यूट्यूब चैनल जनस्वास्थ्य का पहला वीडियो पंकज बिष्ट जी ने पब्लिक किया।
चूंकि वह लूट सीधे हमसे-आपसे जुड़ी है, इसलिए एके अरुण का यह वक्तव्य सबसे ज्यादा उपयोगी हमारे-आपके लिए ही है।