बड़ी खबर : शाहीन बाग प्रदर्शन, 2 महीने से बंद पड़ा कालिंदी कुंज का रास्ता खुला, नोएडा पुलिस ने हटाई बैरिकेडिंग
उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा से दिल्ली के कालिंदी कुंज जाने वाली रोड खुलवा दी है। आज शुक्रवार 21 फरवरी को पुलिस ने यहां से बैरिकेडिंग हटवा दी, शाहीन बाग में जारी एंटी-CAA प्रोटेस्ट के चलते यह रोड पिछले 69 दिन से बंद थी.....
जनज्वार। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा से दिल्ली के कालिंदी कुंज जाने वाली रोड खुलवा दी है. शुक्रवार (21 फरवरी) को पुलिस ने यहां से बैरिकेडिंग हटवा दी है। शाहीन बाग में जारी एंटी-CAA प्रोटेस्ट के चलते यह रोड पिछले 69 दिन से बंद थी। धरने के चलते नोएडा से कालिंदी कुंज की ओर यमुना पुल से आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया था।
ताकि दिल्ली के सरिता विहार, मथुरा रोड और शाहीन बाग के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक मूवमेंट न गड़बड़ाए। कालिंदी कुंज और ओखला के बीच मौजूद रोड नंबर-13 ए का अंडरपास भी बंद है। मथुरा रोड से यूपी के नोएडा की तरफ जाने वाले वाहनों को आश्रम चौक, डीएनडी और नोएडा लिंक रोड से जाने की सलाह दी गई थी।
Noida-Faridabad road has been reopened. It was shut for the last 69 days due to ongoing anti-CAA/NRC protest in Shaheen Bagh in Delhi
— ANI (@ANI) February 21, 2020
शाहीन बाग की मुख्य सड़क पर सीएए के खिलाफ स्थानीय महिलाएं धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रही हैं। नोएडा से दिल्ली जाने वालों की मुख्य मांग है कि कालिंदी कुंज से शाहीन बाग तक की रोड खोल दी जाए।