Begin typing your search above and press return to search.
स्वास्थ्य

मोदी सरकार पूरी तरह साबित हुई नाकाम, एक दिन में कोरोना 7964 नये मामले तो 265 लोगों की मौत

Ragib Asim
30 May 2020 2:20 PM GMT
मोदी सरकार पूरी तरह साबित हुई नाकाम, एक दिन में कोरोना 7964 नये मामले तो 265 लोगों की मौत
x

देश में कोरोना वायरस के शनिवार को अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,964 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,73,763 हो गई है...

नई दिल्ली, जनज्वार। देश में कोरोना कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,964 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 हो गई है, जिनमें से 86,422 सक्रिय मामले हैं।

देश के अलग-अलग राज्यों से जो कोरोना के आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 62,228 के सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 33,133 मामले सक्रिय हैं। अब तक 26,997 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 2,098 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 20, 246 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 8, 776 सक्रिय केस हैं और 11,313 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में भी बुरा हाल है। दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। राजधानी में अब तक कोरोना के 17,386 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 9,142 मामले सक्रिय हैं और 7,846 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक दिल्ली में कोरोना से 398 लोगों की मौत हो चुकी है।

हीं, गुजरात कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 15,944 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 6,353 मामले सक्रिय हैं और 8,611 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 980 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में राजस्थान पांचवें नंबर पर है। राजस्थान में अब तक कोरोना के 8,365 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 2,937 केस सक्रिय हैं और 5,244 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है

Next Story

विविध