Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

बिहार के क्वारंटीन केंद्रों पर सेनिटाइजर तक नहीं उपलब्ध, स्क्रीनिंग की भी नहीं कोई व्यवस्था

Prema Negi
5 April 2020 7:10 PM IST
बिहार के क्वारंटीन केंद्रों पर सेनिटाइजर तक नहीं उपलब्ध, स्क्रीनिंग की भी नहीं कोई व्यवस्था
x
file photo

नीतीश बाबू के दावों के उलट बिहार के क्वारंटीन सेंटरों की स्थिति है बदहाल, न तो यहां रह रहे लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, और न ही क्वारंटीन के नियमों का किया जा रहा पालन...

कमलेश सिंह की रिपोर्ट

पटना। देश में कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु से सामने आ रहे हैं। अन्य राज्यों की तुलना में बिहार की स्थिति अभी नियंत्रण में बतायी जा रही है, मगर इसका ठीक ठीक अंदाजा तब होगा जबकि लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किये जायें।

राज्य में हालात न बिगड़ें, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई एहतियाती कदम उठाए जाने का दावा किया जा रहा है। मगर स्वास्थ्य केंद्रों पर हालात बहुत खराब हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने अन्य राज्यों से बिहार लौटे लोगों की फिर से स्क्रीनिंग कराने का फैसला किया है, मगर जिन क्वोरंटीन केंद्रों पर उन्हें रखा जा रहा है वहां न तो स्क्रीनिंग की व्यवस्था है और न ही सेनिटाइजर जैसी मामूली और जरूरी चीज ही उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : बिहार में भूख से तड़प रहीं अनाथ बहनों ने किया पीएमओ को फोन, तब जागा प्रशासन

गौरतलब है कि 22 मार्च के बाद तकरीबन 1.8 लाख लोग अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं, जिन्हें राज्य की सीमाओं पर और गांवों के बाहर हर प्रखंड में बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों में रखा गया है। मुख्य सचिव दीपक कुमार के मुताबिक 22 मार्च से स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू है, लेकिन बिहार सरकार के दावों के उलट क्वारंटीन सेंटरों की स्थिति उलट है।

राज्य के क्वारंटीन सेंटरों की स्थिति बदतर है। न तो यहां रह रहे लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, और न ही क्वारंटीन के नियम पर अमल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : नया बजट बढ़ायेगा अडानी-अंबानियों की संख्या, गरीबी और भुखमरी भी पहुंचेगी चरम पर

धुबनी जिले का भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी को रोकने के लिए अन्य राज्यों एवं विदेशों से आए बाहरी लोगों के लिए क्वारंटीन सेंटर चल रहे हैं। प्रशासनिक उदासीनता के कारण ठहरे परदेशियों को किसी प्रकार की कोई जांच सुविधा नहीं दी गई है।

हरलाखी प्रखंड के विद्यालय करुणा के क्वारंटीन सेंटर में देश-विदेश से आए 18 लोगों को 14 दिनों कि लिए रखा गया है, लेकिन सिर्फ 6 लोग ही यहां मौजूद हैं। बाकी 12 लोग अपने-अपने घरो को चले गए हैं। इस क्वारंटीन सेंटर पर न तो कोई थाने का चौकीदार है और न ही स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यहां न तो सेनिटाइजर दिया गया है और न ही स्क्रीनिंग की गई है।

य​ह भी पढ़ें : उत्तराखंड से जाने की जिद्द पर अड़े यूपी-बिहार के मजदूरों की काउंसिलिंग कराएगी सरकार

प्रखंड के जिस स्कूल को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील किया गया है, वहां के प्रधानाचार्य फिरोज अहमद कहते हैं, "यहां 18 लोगों को रखा गया था, लेकिन सिर्फ 6 लोग ही यहां हैं। बाकी के 12 लोग अपने-अपने घरों में अक्सर रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई है।"

क्वारंटीन में रखे गए मनोज कहते हैं कि "हम लोगों को भ्रम में रखा गया है। पदाधिकारी आते तो जरूर हैं, लेकिन सिर्फ पूछताछ कर, मोबाइल से सेल्फी लेकर निकल जाते हैं।"

संबंधित खबर : लॉकडाउन-घर लौटे पति को चोखे में दी नींद की गोलियां, सोते ही पत्नी ने काट दिया गला

जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर किशोर चन्द्र चौधरी इस मसले पर कहते हैं, "जिले में तीन अस्पतालों और दो होटल को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील किया गया है। जांच के लिए सिर्फ इन्फ्रा रेड थर्मामीटर है। संभव ही नहीं है कि एक इंफ्रारेड थर्मामीटर से सब लोगों की स्क्रीनिंग की जाए। आइसोलेशन वार्ड में और व्यवस्था करना प्रशासन का काम है।"

Next Story