LIVE: जेएनयू में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को सुरक्षा के बीच से निकाला गया

जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय अपना तीसरा दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है जिसमें उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' बतौर अतिथि पहुंचे हैं....
जनज्वार, दिल्ली। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के स्टुडेंट्स बीते पंद्रह दिनों से विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र फीस में हुई बढ़ोत्तरी, प्रवेश का समय निर्धारित करने और हॉस्टल मैनुअल जैसे मुद्दों पर अड़े हुए हैं। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय अपना तीसरा दीक्षांत समारोह मना रहा है। महंगी फीस के बढ़ोत्तरी के बीच दीक्षांत समारोह होने पर विरोध में स्टुडेंट्स ने रैली निकाली। समाचार एजेंसी 'एएनआई' के मुताबिक इस बीच प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया है।
इस बार के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और केंद्रीय मानव संसाध विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं। समारोह का आयोजन कैंपस से बाहर वंसत कुंज में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एसआईसीटीई) के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। प्रशासन ने कैंपस के ऑडिटोरियम में जगह की कमी के चलते कैंपस के बाहर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस बार के दीक्षांत समारोह में जेएनयू के पूर्व छात्र निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर को भी सम्मानित किया जाना है।
Delhi: Jawaharlal Nehru University's Convocation is underway inside the campus where Vice-President M. Venkaiah Naidu is the chief guest. https://t.co/wD0X6gqmVi pic.twitter.com/QXQOLiZBlL
— ANI (@ANI) November 11, 2019
जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन की नेतृत्व में रैली का आयोजन किया जा रहा है। स्टुडेंट्स की मांग है कि फीस बढ़ोतरी के फैसले को वापस लिया जाए। रैली में जुटे स्टूडेंट्स का कहना है कि जब बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही है तो स्टूडेंट्स को दीक्षांत समारोह क्यों होना चाहिए। स्टूडेंट्स का कहना है कि हम लोगों से हॉस्टल में कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाए, ना ही कोई हॉस्टल में 'ड्रेस कोड' लागू किया जाए इसके अलावा उनकी मांग है कि प्रशासन हॉस्टल आने-जाने के टाइम में सख्ती को खत्म करे।
Delhi: Jawaharlal Nehru Students' Union organises protest over different issues including fee hike, outside university campus. pic.twitter.com/KGU8epEOwD
— ANI (@ANI) November 11, 2019
दीक्षांत समारोह को लेकर जेएनयू के छात्र अजहर बताते है कि जेएनयू में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों मे गरीब बच्चे है जो इतनी भारी भरकम फीस नहीं दे सकते। पिछले दो हफ़्ते से स्टूडेंट्स लगातार आंदोलन करे जा रहे है लेकिन अभी तक हमारी मांगों को माना नहीं गया ऊपर से पूरा विश्वविधालय विरोध कर रहा है। तो प्रशासन दीक्षांत समारोह करवा रहा है आखिर छात्रों की उपस्थिति के बिना कैसे दीक्षांत समारोह करवाया जा सकता है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर के, 'नेल्सन मंडेला मार्ग से वंसत बिहार पुलिस थाने तक यातायात बधित होने की बात कही'
Traffic Alert
Traffic Movement is closed on Nelson Mandela Marg from PS Vasant Vihar to PS Vasant Kunj due to demonstration. Kindly avoid the stretch.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 11, 2019
जेएनयू में प्रोफेसर वंदना मिश्रा के साथ हुई बदसलूकी छात्रों ने प्रोफेसर वंदमा का घेराव किया
#JNU में एक महिला प्रोफेसर के साथ इतनी बदसलूकी। यह तो छात्र आन्दोलन नही हो सकता। ताज्जुब नही होगा यदि यह कपड़े फाड़ने का प्रयास करने वाली वामपंथी विचारधारा की समर्थक छात्रा, कल महिला अधिकारों पर भाषणबाजी करते हुए दिखे। शर्मनाक !
#JNU में एक महिला प्रोफेसर के साथ इतनी बदसलूकी। यह तो छात्र आन्दोलन नही हो सकता। ताज्जुब नही होगा यदि यह कपड़े फाड़ने का प्रयास करने वाली वामपंथी विचारधारा की समर्थक छात्रा, कल महिला अधिकारों पर भाषणबाजी करते हुए दिखे। शर्मनाक !@narendramodi@AmitShah@DrRPNishank pic.twitter.com/D1lJKxXVoc
— Atif Rasheed (@AtifBjp) November 11, 2019
जेएनयू में प्रदर्शन कर रही छात्राओं को महिला सुरक्षा बल ने खदेड़ा
#WATCH Delhi: Women police personnel push back girl students of JNU as the protest by Jawaharlal Nehru Students' Union (JNUSU), over different issues including fee hike, continues outside the university campus. pic.twitter.com/FahM7wi8VV
— ANI (@ANI) November 11, 2019