क्रांतिकारी गायक गदर ने बेटे के लिए मांगा राहुल गांधी से टिकट!
कुछ साल पहले तक कांग्रेस को देश का दुश्मन नंबर वन और जनता की सबसे शोषक पार्टी बताने वाले गदर कांग्रेस के साथ मिलकर अब देश से खत्म करेंगे सामंतवाद और लड़ेंगे साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई
करीब 4 दशकों तक लाल लाल लहराएगा गाने वाले गदर अब कांग्रेसी पंजे पर करेंगे ताथैया
जनज्वार। क्रांतिकारी गायक के बतौर ख्यात गुममादी विट्ठल राव उर्फ गदर ने कल 12 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने राहुल गांधी से देश में संविधान को फासीवादी ताकतों के हमले से बचाने पर अहम चर्चा की।
गौरतलब है कि ये वही क्रांतिकारी गायक और दलित सामाजिक कार्यकर्ता गदर हैं जो कुछ साल पहले तक कांग्रेस को देश की सबसे बड़ी सामंतवादी और शोषक पार्टी बताते थे। राहुल गांधी से गदर की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर कयासों का बाजार गर्म है कि गदर ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।
गदर से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है, 'आज मैंने क्रांतिकारी कवि एवं दलित अधिकार कार्यकर्ता गदर से मुलाकात की। फासीवादी ताकतों के संस्थागत हमले से हम संविधान को हम कैसे बचा सकते हैं, इस पर और दूसरे अन्य विषयों पर चर्चा की गई। मैं निकट भविष्य में क्रांति पर गदर के गीत सुनने और उनका लिखा एक नाटक देखने को उत्सुक हूं।'
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर गदर से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए यह बात लिखी है। राहुल गांधी शुक्रवार 12 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होना है। इस चुनाव में भाजपा को कड़ी मात देने का संकल्प लेकर मैदान में उतरे राहुल और गदर की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों की राय में राहुल गदर से इसी सिलसिले में मिले हैं।
जब गदर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की तब उनके साथ उनकी पत्नी और बेटे भी मौजूद थे।
साक्षी समाचार में छपी एक खबर के मुताबिक, 'यह भी पता चला है कि गदर अपने बेटे सूर्यकिरण को आने वाले चुनाव में बेल्लमपल्ली निर्वाचन क्षेत्र से और दो अन्य सहयोगियों को कांग्रेस पार्टी से टिकट देने की गदर मांग कर रहे हैं। साथ ही बेल्लमपल्ली टिकट की आस लगाये बैठे सीपीआई के पूर्व विधायक गुंडा मल्लेश को चुनाव से दूर रखने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुरवरम सुधाकर रेड्डी से भी बातचीत किये जाने की संभावना है। पार्टी आलाकमान मान रही है कि राहुल गांधी और गदर के बीच जारी चर्चा सफल होगी।'
हालांकि राहुल गांधी से हुई मुलाकात के बाद गदर ने मीडिया को आश्वस्त किया कि वह खुद कांग्रेस की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। गदर ने कहा राहुल गांधी ने उनसे कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया है, मगर उन्होंने इंकार कर दिया।
साक्षी समाचार में ही पूर्व में छपी एक खबर के मुताबिक, 'तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जन नाट्य नाट्य मंडली के संस्थापक और लोकगायक गुम्मडी वेंकटेश्वर राव उर्फ गदर और अरुणोदया समाख्या की प्रमुख विमलक्का चुनाव लड़ेंगे। टी-मास फोरम के अध्यक्ष और प्रोफेसर कंच अइलय्या ने मीडिया को बताया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ गदर और के केसीआर के बेटे के टी रामाराव के खिलाफ विमलक्का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ये दोनों निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़ेंगे।'
https://www.facebook.com/rahulgandhi/photos/a.309876242780104/572805696487156/?type=3&theater