Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

अय्यर रहे 'नीच' वाली टिप्पणी पर कायम तो मोदी बोले कांग्रेसी गालियां मेरे लिए गिफ्ट, जनता भाजपा को जिताकर देगी करारा जवाब

Prema Negi
15 May 2019 2:51 PM IST
अय्यर रहे नीच वाली टिप्पणी पर कायम तो मोदी बोले कांग्रेसी गालियां मेरे लिए गिफ्ट, जनता भाजपा को जिताकर देगी करारा जवाब
x

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के समय पीएम मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' कहा था, जिसे उन्होंने ​हालिया लिखे अपने एक लेख में यह कहते हुए सही ठहराया है कि नीच के साथ-साथ मोदी बदजुबान प्रधानमंत्री भी हैं....

जनज्वार। मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर की गई 'नीच' टिप्पणी विवाद गहराता जा रहा है। अब इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मेरे खिलाफ उगला जा रहा कांग्रेसियों का जहर गिफ्ट है, जिसका जवाब जनता चुकता करेगी।

गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के समय पीएम मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' कहा था, जिसे उन्होंने ​हालिया लिखे अपने एक लेख में यह कहते हुए सही ठहराया है कि नीच के साथ-साथ मोदी बदजुबान प्रधानमंत्री भी हैं।

अय्यर द्वारा नीच और बदजुबान कहे जाने का जवाब एक चुनावी सभा में देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कांग्रेसियों की ऐसी गालियां मेरे लिए गिफ्ट हैं और जनता इन चुनावों में हमारी पार्टी भाजपा को जिताकर इसका अच्छा जवाब देगी।

हाल ही में लिखे अपने एक लेख में मणिशंकर अय्यर ने कहा है, 'याद है 2017 में मैंने पीएम मोदी को क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी? देश की जनता किसी भी सूरत में 23 मई को मोदी को सत्ता से हटा देगी। अब तक के सबसे ज्यादा ऊटपटांग बयान देने वाले पीएम की यह माकूल विदाई होगी।'

गौर करने वाली बात है कि जब 2017 में अय्यर ने मोदी के लिए 'नीच' टिप्पणी की थी तो उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था, हालांकि बाद में उनका निलंबन वापस ले लिया गया। मगर अय्यर द्वारा एक बार फिर अपनी टिप्पणी को सही ठहराने के ​बाद विवाद और गहरा गया है। कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भी अय्यर की इस टिप्पणी के लिए निंदा की है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अय्यर की टिप्पणी पर कहा, 'उचित मंच पर इस विषय को रखा जाएगा और उचित कदम उठाया जाएगा। हम मणिशंकर अय्यर सहित उन सभी की निंदा करते हैं जो अपने शब्दों की मर्यादा भूल गए। ऐसा लगता है कि कुछ लोग सुर्खियों में रहने के लिए ऐसा करते हैं। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे हम दण्डित करते हैं। ऐसी भाषा कांग्रेस की परंपरा नहीं है। हालांकि सच यह भी है कि पीएम मोदी ने अपने शब्दों, आक्रोश, अनियंत्रित गुस्से और विपक्षी नेताओं से बदला लेने की उनकी चाह के जरिए प्रधानमंत्री जैसे गरिमामयी पद की प्रतिष्ठा कम की है।'

अय्यर द्वारा 'नीच' टिप्पणी को ज​स्टीफाई करने के बाद मोदी ने कहा, अय्यर ने फिर वही बात कही है जो पहले भी कही थी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें निलंबित करने का ड्रामा किया था और बाद में उन्हें पार्टी में फिर से ले आए थे। कांग्रेस ने उनकी कही बातों को गलत नहीं माना और यह उसी का नतीजा है। अय्यर एक बार फिर कह रहे हैं और जोर देकर कह रहे हैं कि मेरे खिलाफ अभद्र शब्दों के प्रयोग में कुछ भी गलत नहीं है। नामदार और उनके परिवार और उनके लोगों ने अहंकार के साथ इस देश पर वर्षों तक शासन किया। मैं ऐसी गालियों को उपहार की तरह लेता हूं। मोदी को इन गालियों पर जवाब देने की जरूरत नहीं है, भाजपा को चुनकर जनता हर एक गाली का जवाब देगी।'

Next Story