Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

पत्रकार पुण्य प्रसून का सवाल, फिर मोदी को क्यों न कहें 'अर्बन कॉवर्ड'

Prema Negi
1 Sep 2018 1:36 PM GMT
पत्रकार पुण्य प्रसून का सवाल, फिर मोदी को क्यों न कहें अर्बन कॉवर्ड
x

पुण्य प्रसून वाजपेयी ने ट्वीटर पर लोगों से पूछा, सवालों से भागने वाले हमारे प्रधानमंत्री मोदी क्या आप कहेंगे Urban Coward यानी शहरी कायर...

जनज्वार। प्रधानमंत्री मोदी और बयानों की सचाई दिखाकर चर्चा में आए वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने सार्वजनिक तौर पर लोगों से जानना चाहा कि जो प्रधानमंत्री एक प्रेस कांफ्रेंस की हिम्मत नहीं कर सकते, क्या उन्हें आप 'शहरी कायर' कहेंगे?

वाजपेयी ने अपने ट्वीटर अकाउंट @SirPPBajpai पर लिखा है, ऐसा प्रधानमंत्री जिसे प्रेस कांफ्रेंस में आने से डर लगता है। लोगों के सवालों का सामना करने की जिसमें हिम्मत नहीं है उसे क्या कहिएगा...



पुण्य प्रसून के इस सवाल पर सैकड़ों जवाब आए हैं। उसमें से @shailendra876 ट्वीटर अकाउंट पर जवाब है, 'करन थापर जैसे interview होंगे तो मोदी जी कभी नहीं आएँगे, हाँ कोई फ़िक्स सवाल जवाब की व्यवस्था हो तो मोदी जी ज़रूर आएँगे।'

हेमेंद्र मालवीय लिखते हैं, 'विश्व इतिहास के पहले PM जिन्होंने 4 साल में प्रेस कॉन्फ्रेंस नही की। इस पर मीडिया क्यों चुप है?'

संजय सिंह ने ट्वीट किया है, 'ऐसा कोई गैर लोकतांत्रिक मूल्क का शासक ही कर सकता है...यह या तो कायरता है या अपनी कमियों को छूपाने की छद्म कला।'

खैर! इसके ठीक बाद पुण्य प्रसून एक और ट्वीट करते हैं जो अरबन नक्सल मामले में पुलिसिया खुलासों को लेकर सवाल उठाता है।



Next Story

विविध