Begin typing your search above and press return to search.
सिक्योरिटी

सूचना उपनिदेशक योगेश मिश्रा करेंगे हल्द्वानी प्रेस क्लब प्रकरण की जांच : जिलाधिकारी

Janjwar Team
3 Jun 2018 4:53 PM GMT
सूचना उपनिदेशक योगेश मिश्रा करेंगे हल्द्वानी प्रेस क्लब प्रकरण की जांच : जिलाधिकारी
x

जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने दिया आश्वासन नहीं होने दिया जाएगा पत्रकारों का अहित, सूचना उपनिदेशक करेंगे प्रेस क्लब मामले की जांच...

हल्द्वानी, जनज्वार। पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले 2 जून को हल्द्वानी के तमाम पत्रकारों ने जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन से मिल प्रेस क्लब हल्द्वानी में रिसीवर नियुक्त किये जाने की मांग की।

पत्रकारों ने डीएम को अवगत कराया कि पिछले लंबे समय से प्रेस क्लब हल्द्वानी में चुनाव सम्पन्न नहीं हुए हैं। इतना ही नहीं प्रेस क्लब में कुछ लोग अपना कब्जा जमाकर नगर के बाहरी लोगों को सदस्यता देने का अनैतिक कार्य कर रहे हैं, जिससे स्थानीय पत्रकारो में रोष व्याप्त है।

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हल्द्वानी में पत्रकारों का मौन प्रदर्शन

जिलाधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सूचना उपनिदेशक योगेश मिश्रा को मामले की जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके रहते पत्रकारों का अहित नहीं होने दिया जाएगा।

जिलाधिकारी से मिलने वाले पत्रकारों ने जिलाधिकारी को पत्रकारों द्वारा हस्ताक्षर किया गया एक ज्ञापन भी प्रेषित किया।

इस दौरान पत्रकार दानिश खान, विपिन चन्द्रा, भुवन जोशी, गणेश पाठक, राजेश सरकार, संजय रावत, गुरमीत सिंह, योगेश शर्मा, हर्ष रावत, कुलदीप रौतेला, मनोज आर्य, सुरेश पाठक, दया जोशी, अंकित साह, सरताज आलम, तारा जोशी, दिनेश पांडेय, भूपेंद्र रावत, सर्वेंद्र बिष्ट, विनोद कांडपाल, सचिन जोशी, राहुल दरमवाल, शेर अफगान, मनीष, पंकज अग्रवाल, प्रकाश भट्ट, कृष्णा बिष्ट, हरीश रावत, गिरीश चन्दोला, त्रिलोक चन्द्रा समेत अन्य कई पत्रकार मौजूद थे।

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध