Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

'जब तक राममंदिर नहीं बनता, तब तक हजयात्रा रोकें'

Janjwar Team
13 July 2017 3:03 PM GMT
जब तक राममंदिर नहीं बनता, तब तक हजयात्रा रोकें
x
मुख्यमंत्री बनने से पहले जो बोल और रंग योगी आदित्यनाथ दिखाते रहे हैं, वही रंग—ढंग आजकल उनके विधायकों ने भी अपना लिया है...

महोबा, उत्तर प्रदेश। 'अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वालों को खत्म कर देना चाहिए। इनकी औकात क्या है? हमारे देश में रहते हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं। आने वाले दिनों में हम सभी 100 करोड़ हिंदुओं को देश के गद्दारों को चुन—चुनकर बाहर भगाना होगा।'

यह बात कोई संघी नहीं, हमारे एक जनप्रतिनिधि महोदय कह रहे हैं। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के चरखारी इलाके से विधायक ब्रजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद आए इस वीडियो में वह कई विवादास्पद और साम्प्रदायिकता भड़काने वाली बातें करते दिख रहे हैं।

ब्रजभूषण राजपूत वीडियो में कहते दिख रहे हैं, 'जब देश आजाद हुआ तो मुसलमानों को पाकिस्तान और हिंदुओं को हिंदुस्तान दिया गया। भारत हिंदुओं का देश है, अल्पसंख्यकों का नहीं। मुसलमान कहते हैं कि वो इसी देश में पैदा हुए हैं, उन्हें इस देश से कोई नहीं भगा सकता। हमने कभी भगाने की बात ही नहीं की। अगर 100 करोड़ हिन्दू भगाने की बात करने लगेंगे तो तुम यहाँ रह नहीं पाओगे।'

ब्रजभूषण राजपूत और भी सांप्रदायिक जहर उगलते हुए हिंदुओं का आह्वान करते हुए कह रहे हैं कि हमारे देश की सरकारें मुस्लिमों को हज सब्सिडी देती है। हम हिन्दू कभी हज यात्रा को रोकते नहीं बल्कि उसका सम्मान करते हैं। आने वाले समय में 100 करोड़ हिंदू राम मंदिर ज़रूर बनाएंगे। अगर मुस्लिम मंदिर बनने से रोकने की कोशिश करते हैं तो उनको मक्का मदीना जाने से रोकने का काम किया जाएगा और यह काम आपका विधायक गुड्डू राजपूत करेगा।'

सरकार द्वारा मुस्लिमों को दी जाने वाली हज सब्सिडी पर सवाल उठाते हुए वह कह रहे हैं,'अगर मंदिर नहीं बन सकता तो इन्हें हज यात्रा जाने की अनुमति क्यों प्रदान होती है। इन्हें भी हजयात्रा पर जाने से रोका जाए। इनकी सब्सिडी खत्म की जाए। ये 20 करोड़ मुसलमान हैं, ये अल्पसंख्यक नहीं हैं। इनके आरक्षण को भी खत्म कर दिया जाए। 20 करोड़ मुसलमान तो पाकिस्तान में भी नहीं हैं। तो यहां ये अल्पसंख्यक कैसे हुए। फिर इन्हें भारत में आरक्षण का लाभ क्यों दिया जाए।'

महोबा जनपद के चरखारी से विधायक ब्रजभूषण राजपूत इस वीडियो में एक कार में बोलते हुए दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये वीडियो उन्होंने खुद बनाया है, जिसे उनके नाम से बने फेसबुक पर अपलोड किया गया है। 12 जुलाई को शाम 4 बजकर 42 मिनट पर इस सांप्रदायिकता भड़काने वाले वीडियो को पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोग शेयर कर उनकी मुहिम को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। मुहिम मतलब मुस्लिमों से नफरत की। गौरतलब है कि इससे पहले भी ब्रजभूषण अपने फेसबुक पेज पर कई विवादास्पद वीडियो डाल चुके हैं, जिसमें वह विपक्षी पार्टियों के खिलाफ बोलते दिखते हैं।

Janjwar Team

Janjwar Team

    Next Story

    विविध