AIMIM Chief Owaisi का पलटवार : मुसलमानों भारत ख्वाजा अजमेरी का मुल्क है, हम यहां हक से रहेंगे डर के नहीं

AIMIM Chief Owaisi का पलटवार : मुसलमानों भारत ख्वाजा अजमेरी का मुल्क है, हम हक से रहेंगे डर के नहीं
AIMIM Owaisi News : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर आरएसएस पर निशना साधा है। उन्होंने जनसंख्या को लेकर कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) कहती है जनसंख्या बढ़ रही है। मैं पूछता हूं - कहां से बढ़ रही है? इस सवाल का जवाब मिलता है कि बांग्लादेश से आ रही है। ओवैसी का यह पलवार आरएसएस के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबोले ( Dattatreya Hosbale ) के बयान के बाद आया है।
कोई बांग्लादेश से यहां क्यों आएगा
यहां पर ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ) सवाल उठाते हैं कि अगर बांग्लादेश से लोग आ रहे तो बॉर्डर पर बीएसएफ क्या बिरयानी खाकर सो रही है? बॉर्डर पर बीएसएफ क्या कर रही है, फिर कहते हैं धर्म परिवर्तन हो रहा है। कहां - धर्म परिवर्तन हो रहा है? एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सवालिया लहजे में पूछते हैं कि आपको इतना डर क्यों है। बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था भारत से अच्छी है। वहां की जीडीपी अच्छी है। भारत से ज्यादा रोजगार बांग्लादेश में है, फिर वहां से कोई यहां कोई क्यों आएगा?
तेलंगाना के विकराबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि मन की बात से पेट नहीं भरता, मित्रों बोलने से पेट नहीं भरता है। मुल्क में सबसे बड़ा मुद्दा, रोजगार, बेरोजगारी और मंहगाई है। हमारे बच्चे यहां सबसे ज्यादा बच्चे 5 साल की उम्र तक मर जाते हैं, लेकिन उस पर बात नहीं करते संघ वाले। बस हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलते रहते हैं। उनके पास कोई और काम ही नहीं है।
हमारा ताल्लुक मौलवी अलाउद्दीन से है
इसके बाद ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ) कहते हैं कि मैं भारत का मुसलमान हूं, हम भारत के मुसलमान हैं। हमारा ताल्लुक मौलवी अलाउद्दीन से है। इमाम से है। ओवैसी ने कहा कि आरएसएस कहती है कि बांग्लादेश से मुसलमान आ रहे हैं बच्चे पैदा कर रहे हैं और जनसंख्या बढ़ रही है। 50 साल से वही कैसेट बजा रहे हैं। भारत के मुसलमानों को अपने हौसले बुलंद रखना है। डर और खौफ में नहीं जीना हैं। हक से रहेंगे। हमें मस्जिदों को आबाद रखना है। यह ख्वाजा अजमेरी का मुल्क है हम हक से यहां रहेंगे।
Hindu Rashtra : होसबाले ने क्या कहा था
दरअसल, दो दिन पहले ही संघ नेता दत्तात्रेय होसबोले ने कहा था कि देश में हिंदुओं की संख्या घट रही है, जनसंख्या में संतुलन गड़बड़ा रहा है। होसबोले ने इसके लिए बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण को जिम्मेदार ठहराया था।
कौन हैं ख्वाजा अजमेरी
ख्वाजा हुसैन अजमेरी ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के वंशज हैं। बादशाह अकबर के अजमेर आने से पहले से ख्वाजा हुसैन अजमेरी अजमेर दरगाह के सज्जादानशीन व मुतवल्ली प्राचीन पारिवारिक रस्मों के अनुसार चले आ रहे थे। अकबर के समय में अजमेरी को बहुत परेशान किया गया। कई वर्षों तक कैद में भी रखा गया। दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर में प्रतिदिन जो रौशनी की दुआ पढ़ी जाती है वह दुआ ख्वाजा हुसैन अजमेरी द्वारा लिखी गई थी।